[ad_1]
haryana assembly election 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर पैनल तैयार कर लिए हैं, मगर अंतिम मुहर पर थोड़ा समय लग सकता है। भाजपा की केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को 25 अगस्त को होनी है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय समिति की इस बैठक में फिलहाल जम्मू कश्मीर के भाजपा के उम्मीदवारों पर अंतिम मुहर लगाई जानी है।
बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा अभी नहीं होगी। केंद्रीय समिति की अगली बैठक में चर्चा होने की संभावना है। इस बात की पुष्टि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने की है। बड़ौली ने कहा- अभी हरियाणा के उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है। पैनल को फाइनल करने की प्रक्रिया अभी बाकी है। फिलहाल रविवार को हरियाणा के उम्मीदवारों पर चर्चा होना अभी संभव नहीं है।
भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों पर चर्चा किए जाने की संभावना है। भाजपा की अगली बैठक 28 या 29 को होने की संभावना है। उसके बाद ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा भाजपा की चुनाव समिति की
दो दिवसीय बैठक में 90 सीटों के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई थी। बैठक में हर एक सीट का पैनल तैयार किया गया है। पैनल में राज्य के पूर्व सांसद, लोकसभा चुनाव हारे उम्मीदवार, मौजूदा विधायक व मंत्री, सांसदों के बेटे व बेटियों, भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और राज्यसभा सांसद के अलावा भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं। जिन जगहों पर दिग्गजों ने दावा ठोक रखा है, वहां सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं।
[ad_2]
Haryana Election 2024: इसलिए भाजपा की लिस्ट में होगी देरी… आरएसएस ने हैट्रिक लगाने के लिए दिया ये अहम सुझाव