Haryana Assembly Election
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सभी राजनीतिक दल बागियों को मनाने के साथ-साथ चुनावी वादों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। आगामी सप्ताह तक अधिकतर दल घोषणापत्र (मैनिफेस्टो) जनता के सामने रखे देंगे, इसलिए इनको अंतिम रूप देने से पहले हर वर्ग को साधने की कोशिश की जा रही है। इन्हीं वादों के दम पर दल चुनावी रण में उतरेंगे और वोट हासिल करने की कोशिश करेंगे।
भाजपा दस साल के विकास कार्यों के दम पर चुनावी रण में है और कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई व अपराध को मुद्दा बनाकर माहौल अपने पक्ष में बनाने की कोशिश कर रही है। जजपा साढ़े चार साल सत्ता में रही है, उसका जनता में विरोध है, लेकिन वह भी विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है। इनेलो व बसपा भी किसानों और दलितों को साधने की तैयारी में हैं।
कांग्रेस: 500 में सिलिंडर, एक लाख नौकरी व 5,500 रुपये पेंशन
हरियाणा में कांग्रेस कर्मचारियों को साधने में जुटी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एलान कर चुके हैं कि सरकार बनते ही ओपीएस को लागू किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को 500 रुपये में सिलिंडर दिया जाएगा।
इसके साथ ही एक साल में मेरिट के आधार पर एक लाख नौकरियां और बुढ़ापा पेंशन 5,500 रुपये देने का वादा किया है। कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जो कमेटी बनाई गई है, निवर्तमान विधायक गीता भुक्कल उसकी अध्यक्ष हैं।
Haryana Election: लगेगी वादों की झड़ी, घोषणापत्र को अंतिम रूप देने में जुटे दल… इनके लिए होंगी बड़ी घोषणाएं