[ad_1]
Haryana Election
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरु द्रोणाचार्य की धरती व प्रदेश की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम की गुड़गांव विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधे मुकाबले में भाजपा के बागी ने उतरकर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं, भाजपा के परंपरागत वोटर भी खामोश है। ऐसे में पार्टी की बेचैनी बढ़ गई है।
गुड़गांव विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा ने युवा उम्मीदवार पहलवान मुकेश शर्मा को टिकट देकर सभी को चौंका दिया। इस सीट पर पंजाबी, जाट और बनिया समेत दर्जनों दावेदार थे, लेकिन भाजपा ने मुकेश शर्मा पर दांव खेला। इससे नाराज कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी तो एक नवीन गोयल निर्दलीय ही चुनावी मैदान कूद पड़े।
इससे पार्टी को अपने वोट बिखरने की आशंका है। हाल ही में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी मंच से कहना पड़ा था कि नवीन पार्टी उम्मीदवार को समर्थन दे नहीं तो भाजपा में उनके लिए दरवाजे बंद हो जाएंगे। हालांकि इसके बाद भी नवीन गोयल पीछे नहीं हटे।
वहीं, कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े मोहित ग्रोवर को नामांकन से एक सप्ताह पहले पार्टी ज्वाइन कराकर टिकट थमा दिया, जबकि, टिकट की दौड़ में पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, राष्ट्रीय सचिव आशीष दुआ समेत 32 दावेदार थे।
[ad_2]
Haryana Election: मुकाबले के तीन कोण… जीतेगा कौन, वोटर मौन; यहां अपने ही बागी से भाजपा को सबसे ज्यादा डर