in

Haryana Election: भाजपा में बगावत जारी…दूसरी सूची आते ही कई और नेता हुए बागी; सात नेताओं ने छोड़ा कमल का साथ Chandigarh News Updates

[ad_1]

Haryana Election 2024 BJP Release Second List Of Candidates Seven leaders Left BJP symbol

Haryana Election 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के बाद पार्टी के कई और नेताओं ने बगावत कर दी है। युवा नेता देवेंद्र कादियान को टिकट नहीं मिलने पर भाजपा पर 100 करोड़ रुपये देकर टिकट देने का आरोप लगाया। भारतीय कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कादियान ने फेसबुक पर लाइव पर आकर पार्टी छोड़ने और आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान किया। 

Trending Videos

कादियान के अलावा पार्टी के छह और नेताओं ने भी भाजपा छोड़ने का एलान किया। इनमें असंध के पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के अंबाला जिला प्रभारी सोनू हरयौली, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री, हरियाणा विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, रेवाड़ी से भाजपा नेता सतीश यादव और नारनौल से पूर्व जिला प्रधान व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार मेहता ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। 

तीन बागियों को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बना मैदान में उतार दिया। दूसरी ओर, करनाल की पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने समर्थकों संग बैठक की। बैठक में 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी बुधवार दोपहर निर्णय लेगी कि रेणु निर्दलीय लड़ेंगी या पार्टी में ही रहेंगी।

भाजपा छोड़ने वाले देवेंद्र कादियान गन्नौर से टिकट मांग रहे थे। भाजपा ने यहां से देवेंद्र कौशिक को टिकट दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 100 करोड़ रुपये में टिकट दिया है। टिकट कटने के मामले में उन्होंने त्रिपुरा के एक नेता पर भी आरोप लगाए। 

 

[ad_2]
Haryana Election: भाजपा में बगावत जारी…दूसरी सूची आते ही कई और नेता हुए बागी; सात नेताओं ने छोड़ा कमल का साथ

Fatehabad News: फतेहाबाद से पांच व रतिया से तीन और प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल Haryana Circle News

Jind News: बच्चे एक मिनट में ज्यादा गति से बोलना, लिखना सीखेंगे haryanacircle.com