in

Haryana Election: भाजपा में नहीं थम रही बगावत…पूर्व मंत्री-विधायक समेत 8 का इस्तीफा; कांग्रेस में भी विद्रोह Chandigarh News Updates

Haryana Election: भाजपा में नहीं थम रही बगावत…पूर्व मंत्री-विधायक समेत 8 का इस्तीफा; कांग्रेस में भी विद्रोह Chandigarh News Updates



Haryana Assembly Election
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा में भाजपा में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। पहली सूची जारी होने के तीन दिन बाद भी नेताओं के पार्टी छोड़ने और विरोध जताने का सिलसिला जारी रहा। पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक समेत आठ नेताओं ने इस्तीफे दे दिए।

Trending Videos

कुछ नेताओं ने भाजपा छोड़ने का एलान कर रखा है और फैसले के लिए रविवार को समर्थकों की बैठक बुलाई है। 

वहीं, कांग्रेस के 32 प्रत्याशियों की पहली सेफ मानी जाने वाली सूची जारी होने के बाद आधा दर्जन हलकों में बागी स्वर उठे हैं। बरोदा से दोबारा इंदुराज नरवाल को टिकट देने के विरोध में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी कांग्रेस नेता डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

भाजपा छोड़ने वाले एक पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने सफीदों से और कैलाशचंद पाली ने महेंद्रगढ़ में नामांकन भी भर कर दिया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम खोखर, झज्जर के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अहलावत, पूर्व उम्मीदवार दाताराम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेंद्र उडाना, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना चौहान ने इस्तीफा दे दिया है। 

सीएम ने पीपीपी के स्टेट कोआर्डिनेटर सतीश खोला से बातचीत की। बाद में उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से बातचीत की। उधर, सीएम नायब सैनी ने पूर्व मंत्री कविता जैन और राजीव जैन से फोन पर बातचीत की। उसके बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है। कविता जैन ने रविवार को समर्थकों की बैठक बुलाई है। 


Haryana Election: भाजपा में नहीं थम रही बगावत…पूर्व मंत्री-विधायक समेत 8 का इस्तीफा; कांग्रेस में भी विद्रोह

Fatehabad News: ओपीएस तिरंगा मार्च की अनुमति रद्द करने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएगी समिति  Haryana Circle News

Fatehabad News: ओपीएस तिरंगा मार्च की अनुमति रद्द करने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएगी समिति Haryana Circle News

Rewari News: कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ गणेश उत्सव  Latest Haryana News

Rewari News: कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ गणेश उत्सव Latest Haryana News