in

Haryana Election: अंबाला से भाजपा प्रत्याशी की चल संपत्ति पांच साल में हुई कम, अचल संपत्ति के साथ देनदारी बढ़ी Latest Haryana News

Haryana Election: अंबाला से भाजपा प्रत्याशी की चल संपत्ति पांच साल में हुई कम, अचल संपत्ति के साथ देनदारी बढ़ी Latest Haryana News

[ad_1]


भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल
– फोटो : संवाद

विस्तार


अंबाला सिटी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपने नामांकन पत्र में अपनी शिक्षा, देनदारी, ज्वेलरी, कैश, चल और अचल संपत्ति का जिक्र किया। गोयल ने बीए की पढ़ाई की है। वर्ष 2019 और 2024 का उनकी ओर से दिए हलफनामे पर गौर करें तो अचल संपत्ति बढ़ने के साथ ही देनदारी भी बढ़ी है।

Trending Videos

पिछले पांच वर्ष में असीम गोयल की चल संपत्ति 79 लाख 11 हजार 39 रुपये कम हो गई है, जबकि उनकी पत्नी नीलू गोयल की चल संपत्ति 51 लाख 37 हजार 783 बढ़ गई है। इसी प्रकार बेटी की चल संपत्ति भी 39 लाख 37 हजार 72 रुपये से बढ़ी है। शहर से विधायक असीम गोयल की अचल संपत्ति में 10 करोड़ से अधिक की वृद्धि हुई है। उनकी पत्नी की अचल संपत्ति में भी 3.48 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

चल संपत्ति कम अचल बढ़ी

वर्ष 2019 के हलफनामे के अनुसार असीम गोयल की चल संपत्ति दो करोड़ 26 लाख 59 हजार 852 थी जोकि वर्तमान में घटकर एक करोड़ 47 लाख 48 हजार 813 रुपये रह गई है। वहीं उनकी पत्नी के पास वर्ष 2019 में 96 लाख 99 हजार 643 रुपये, मां के नाम दो लाख 19 हजार, बेटी के पास एक लाख 14 हजार 171 रुपये की चल संपत्ति थी जोकि अब पत्नी नीलू गोयल के पास एक करोड़ 48 लाख 37 हजार 426 रुपये, मां की एक लाख आठ हजार, बेटी की 40 लाख 51 हजार 243 रुपये की चल संपत्ति है।

वर्ष 2019 में असीम गोयल के पास 90 हजार नकद, पांच लाख 50 हजार की पुंटो फिएट कार, नाै लाख 22 हजार रुपये की आई-20 कार, 40 हजार रुपये की मोटर साइकिल, 21 लाख 70 हजार रुपये कीमत की इनोवा क्रिइस्टा कार थी। जबकि अब उनके पास एक लाख 20 हजार नकद, आठ लाख रुपये कीमत की थार गाड़ी, एक मोटरसाइकिल 60 हजार, एक स्कूटी 50 हजार कीमत की है। वहीं, वर्ष 2019 में भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल की पत्नी के पास 70 हजार कैश, बेटी और मां के पास 20-20 हजार कैश, पत्नी नीलू के पास 11 लाख 34 हजार कीमत की एस क्रॉस कार, 6 लाख 88 हजार कीमत की थार, मां के नाम एक लाख 99 हजार का थंडर बर्ड मोटरसाइकिल थी।

अब एक लाख 10 हजार कैश, 5 लाख की एस क्रॉस कार, 15 लाख की ग्रैंड विटारा कार, एक स्कूटी 90 हजार कीमत की है। वहीं आभूषणों की बात करें तो असीम गोयल के पास वर्ष 2019 में 2 लाख 50 हजार रुपये कीमत का 90 ग्राम सोना था। उनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपये कीमत का 700 ग्राम सोना था। वहीं वर्तमान में उनके पास पांच लाख 40 हजार का 90 ग्राम सोना हैं। इसी तरह पत्नी नीलू के पास 48 लाख कीमत की 800 ग्राम ज्वेलरी है।

भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल के पास वर्ष 2019 में अचल संपत्ति 96 लाख रुपये व पत्नी के पास 1 करोड़ 48 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी। वर्तमान में असीम के नाम 11 करोड़ 30 लाख, पत्नी की पांच करोड़ तीन लाख रुपये है। वहीं पांच वर्ष पहले असीम गोयल पर 20 लाख रुपये से अधिक की देनदारी थी, पत्नी पर 18 लाख रुपये से अधिक की देनदारी थी। जबकि वर्तमान में असीम गोयल पर 2 करोड़ 12 लाख 20 हजार और उनकी पत्नी पर 39 लाख से अधिक की देनदारी है।

इनेलो प्रत्याशी प्रकाश भारती के पास नहीं कोई वाहन

इनेलो बसपा गठबंधन से मुलाना आरक्षित सीट पर नामांकन करने वाले प्रकाश भारती के पास कुल 2.41 लाख की चल संपत्ति है। वहीं पत्नी के पास 4.74 लाख रुपये की चल संपत्ति है। इसी प्रकार इनके पास 10 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। प्रकाश भारती बीए पास हैं। इनके खुद के पास पांच ग्राम सोना तो पत्नी के नाम 50 ग्राम सोने के आभूषण हैं । प्रकाश भारती के पास दो लाख रुपये और पत्नी के पास एक लाख रुपये नकद हैं। इनके नाम कोई वाहन नहीं है।

[ad_2]

Source link

Haryana: असंध में भाजपा नेता पूर्व विधायक जिलेराम शर्मा के बागी तेवर, निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव Latest Haryana News

Haryana: असंध में भाजपा नेता पूर्व विधायक जिलेराम शर्मा के बागी तेवर, निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव Latest Haryana News

Haryana: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष की कैद, 20 अप्रैल 2020 का है मामला  Latest Haryana News

Haryana: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष की कैद, 20 अप्रैल 2020 का है मामला Latest Haryana News