in

Haryana Crime: 16 साल बाद गिरफ्तार हुआ हत्या का आरोपी, साल 2009 में मर्डर कर हुआ था फरार Latest Haryana News

Haryana Crime: 16 साल बाद गिरफ्तार हुआ हत्या का आरोपी, साल 2009 में मर्डर कर हुआ था फरार Latest Haryana News

[ad_1]

हत्या के मामले में करीब 16 साल से फरार चल रहे आरोपी रामूदीत को एसटीएफ रोहतक ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर हरियाणा पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी को शनिवार दोपहर शहर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Trending Videos

साल 2009 का है हत्या का मामला 

शहर थाना प्रभारी एसआई संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी रामूदीत निवासी इमामगंज, जिला गया बिहार का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ अक्टूबर 2009 में शहर थाना में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। मामले के अनुसार इमामगंज जिला गया निवासी अनमोल आनंद व रामूदीत सिरसा शहर के दिल्ली पुल पर स्थित शारदा कॉटन फैक्ट्री में काम करते थे। 

23 अक्टूबर 2009 में अनमोल आनंद ने रामूदीत की पत्नी को अपशब्द बोल दिए थे। इस कारण अनमोल आनंद व रामूदीत में विवाद हो गया। रात को जब अनमोल आनंद सो गया तो रामूदीत ने ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद रामूदीत फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने 24 अक्टूबर 2009 को आरोपी रामूदीत के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया।

शहर थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी रामूदीत को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम भी रख दिया। रोहतक एसटीएफ ने शुक्रवार को आरोपी रामूदीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड अवधि में आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में यह भी पता लगाया जाएगा कि हत्या में कोई और शख्स भी शामिल था या नहीं।

ये भी पढ़ें: Haryana Crime: ईंट मारकर व्यक्ति की हत्या, दोस्तों के साथ खेत पर कर रहा था शराब पार्टी, सुबह मिला शव

[ad_2]
Haryana Crime: 16 साल बाद गिरफ्तार हुआ हत्या का आरोपी, साल 2009 में मर्डर कर हुआ था फरार

Hisar News: दो दिन में राजकीय महाविद्यालय हांसी में हुए 85 दाखिले  Latest Haryana News

Hisar News: दो दिन में राजकीय महाविद्यालय हांसी में हुए 85 दाखिले Latest Haryana News

Hisar News: बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, बिजली का खंभा तोड़ा, लगा जाम  Latest Haryana News

Hisar News: बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, बिजली का खंभा तोड़ा, लगा जाम Latest Haryana News