in

Haryana Crime: 16 वार कर चालक को उतारा मौत के घाट, छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था देवेंद्र Latest Haryana News

Haryana Crime: 16 वार कर चालक को उतारा मौत के घाट, छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था देवेंद्र Latest Haryana News

[ad_1]


पुलिस की घटना की जांच में जुट गई है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल फ्लाईओवर के पास नाले में मिले व्यक्ति की हत्या के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने को फेंकने का पता लगा है। पुलिस ने खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तो खुलासा हुआ कि व्यक्ति पर 16 वार कर उसकी हत्या की गई है। धारदार हथियार से भी वार किए गए हैं। पुलिस ने चालक के भाई के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

 देवेंद्र चार भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था। देवेंद्र के अलावा परिवार में उनसे छोटे राजेश, सुनील और धर्मेंद्र व दो बहने सविता व प्रीति हैं।

गांव कामी निवासी धर्मेंद्र ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि उनके सबसे बड़ा भाई देवेंद्र वर्तमान में अपने परिवार सहित देवड़ू रोड स्थित जीवन विहार की गली नंबर-6 में रहता था। वह जीटी रोड मुरथल स्थित कोक कंपनी के गोदाम में चालक था। उसका भाई 17 जनवरी को सुबह नौ बजे ड्यूटी पर गया था। देवेंद्र ने रात साढ़े 10 बजे उन्हें कॉल की थी कि उसने शराब पी रखी है और वह मुरथल में है। तब उन्होंने भाई को घर जाने के लिए कहा था। 18 जनवरी को सुबह उनके भतीजे विशाल ने कॉल कर बताया कि उसका पिता रात से घर नहीं आया है। तब उन्होंने भाई की कंपनी में पता किया तो जानकारी मिली कि वह बीती रात को शराब के नशे में था। वह रात को 12 बजे गोदाम पर आया था और फिर वापस चला गया।

शाम को मालिक ने शव मिलने की दी जानकारी

धर्मेंद्र का कहना है कि शाम को चार बजे गोदाम मालिक ने भतीजे विशाल को कॉल कर बताया कि मुरथल में पीएनबी के बाहर नाले में एक शव मिला है। धर्मेंद्र अपने भतीजे के साथ वहां पहुंचा तो शव उनके भाई देवेंद्र का था। देवेंद्र के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। जूते व शॉल भी वहीं पड़ा था। उन्हें लगा कि देवेंद्र को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिस पर पुलिस को पोस्टमार्टम कराने को कहा।

पोस्टमार्टम में उठा हत्या से पर्दा

पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां से खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। वहां पर 19 जनवरी को पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही विसरा लेकर जांच को भेज दिया गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देवेंद्र की हत्या किए का खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम में मौत से पहले चोट मारे जाने की बात कही है। देवेंद्र के शरीर पर चोट के 16 निशान मिले हैं, जिसमें दो निशान धारदार हथियार से वार के भी हैं।

क्या बोले थाना प्रभारी

मुरथल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार का कहना है कि नाले में चालक का शव मिला था। अब पोस्टमार्टम में हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द हमलावरों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]
Haryana Crime: 16 वार कर चालक को उतारा मौत के घाट, छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था देवेंद्र

Rohtak News: रामपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन  Latest Haryana News

Rohtak News: रामपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में 16 चोट मारकर की गई थी चालक की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में 16 चोट मारकर की गई थी चालक की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा Latest Haryana News