in

Haryana Crime: हरियाणा में पूर्व सीएम के भतीजे पर हमला, दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे हमलावर Haryana Circle News

Haryana Crime: हरियाणा में पूर्व सीएम के भतीजे पर हमला, दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे हमलावर  Haryana Circle News

[ad_1]

गांव झलनिया-एमपी रोही रोड पर स्थित बोलू वाली डिग्गी के पास सोमवार देर रात पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के भतीजे और फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुडाराम के भाई उग्रसेन की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने  हमला कर दिया। हमले के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। 

मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीआईए की तीन टीमें जांच में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि उग्रसेन और उनके ड्राइवर सुशील कुमार गाड़ी से गांव एमपी रोही से फतेहाबाद शहर की ओर आ रहे थे। उसी समय दो गाड़ियों में सवार होकर आए चार-पांच हमलावरों ने उग्रसेन की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। फिर डंडों से गाड़ी पर हमला कर दिया। 

गनीमत रही कि हमले में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आईं। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। गांव एमपी रोही में उग्रसेन का पैतृक गांव है, रोजाना सुबह वह वही जाते हैं और शाम को लौटते हैं। एसपी के प्रवक्ता विनोद कुमार का कहना है कि रात्रि में सदर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक की भाई की गाड़ी पर हुए हमले एवं तोड़ फोड़ में नियमानुसार अभियोग दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। इसमें आरोपियों की पहचान कर ली गई है। तीन टीम रात्रि से ही डीएसपी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई हैं। 

ये भी पढ़ें: Baba Ram Rahim: 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया बाबा राम रहीम, सिरसा के लिए रवाना; 15 अगस्त को है जन्मदिन

[ad_2]

सेंसेक्स 308 अंक गिरकर 80,710 पर बंद:  निफ्टी भी 73 अंक फिसला; ऑयल एंड गैस और फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे Business News & Hub

सेंसेक्स 308 अंक गिरकर 80,710 पर बंद: निफ्टी भी 73 अंक फिसला; ऑयल एंड गैस और फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे Business News & Hub

वर्ल्ड अपडेट्स:  इमरान खान की गिरफ्तारी के दो साल पूरे, देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी PTI ; रावलपिंडी में धारा 144 लागू Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: इमरान खान की गिरफ्तारी के दो साल पूरे, देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी PTI ; रावलपिंडी में धारा 144 लागू Today World News