सोनीपत के मॉडल टाउन क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय से सहायक (नौकर) 6.88 लाख रुपये व सोने की चेन चोरी कर फरार हो गया। कार्यालय से आरोपी कार में सवार होकर भाग निकला। भागते हुए की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
मॉडल टाउन निवासी प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने मॉडल टाउन में अपने प्रॉपर्टी कार्यालय में नेपाल के धनगढ़ी गांव निवासी प्रेम को बतौर कार्यालय सहायक काम पर रखा था। प्रेम को उनके दोस्त जींद के गांव निडाना निवासी सुरेंद्र मलिक ने नौकरी के लिए भेजा था। प्रेम का काम कार्यालय की सफाई और आने वाले ग्राहकों को चाय-पानी देना था। उन्होंने बताया कि 15 जून को जब वह अपने ऑफिस पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लगा था। कई बार कॉल करने के बावजूद प्रेम का मोबाइल बंद मिला। उन्हें शक हुआ तो अलमारी की जांच करने पर पता चला कि नकदी और एक सोने की चेन भी गायब है।
प्रदीप ने बताया कि अलमारी 6.88 लाख रुपये गायब थे। जिनमें 500, 200, 100, 50 और 10 रुपये के नोटों की गड्डी थी। इसके अलावा करीब 11 ग्राम सोने की चेन, जिसमें कान्हा जी का लॉकेट लगा था वह भी चोरी हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी प्रेम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Haryana Crime: सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर का नौकर उड़ा ले गए 6.88 लाख कैश और सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी