in

Haryana Crime: साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद, पकड़े गए तीन तस्कर, इन तीन जिलों में होनी थी सप्लाई Latest Haryana News

Haryana Crime: साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद, पकड़े गए तीन तस्कर, इन तीन जिलों में होनी थी सप्लाई  Latest Haryana News

[ad_1]

पुलिस ने रविवार सुबह नेशनल हाईवे-9 के सांपला बाईपास पर सोनीपत जिले के गांव गढ़वाल निवासी राहुल, दीपक और बिजेंद्र को साढ़े चार क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस को सूचना मिली कि कुछ नशा तस्कर दिल्ली के रास्ते सांपला से होकर रोहतक की तरफ आ रहे हैं। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सूचना के आधार पर सांपला नेशनल हाईवे नंबर-9 के सांपला बाईपास पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।

कुछ ही देर में दो गाड़ियां टाटा 407 के पीछे आती दिखाई दीं। उसमें से एक गाड़ी बताई गई नंबर की थी। टीम ने गाड़ियों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनमें से गांजा मिला। डीएसपी राकेश मलिक मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की। गांजे का वजन साढ़े चार क्विंटल पाया गया। मादक पदार्थ से भरे सभी बैगों को सील कर दिया गया।

गांजा रोहतक, सोनीपत और जींद में करना था सप्लाई

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें गांजा रोहतक, सोनीपत और जींद जिले में पहुंचाना था। पुलिस आरोपियों से उन दूसरे लोगों के बारे में पता लगा रही है जो इससे जुड़े हुए हैं। डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि हरियाणा पुलिस की तरफ से अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। रविवार को एसपी सुरेंद्र की डायरेक्शन पर सांपला में नाकाबंदी कर तीन लोगों को गांजे के साथ पकड़ा गया है।

[ad_2]
Haryana Crime: साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद, पकड़े गए तीन तस्कर, इन तीन जिलों में होनी थी सप्लाई

Gurugram News: 50 एमएलडी पानी बढ़ने से न्यू गुरुग्राम में दूर होगा संकट  Latest Haryana News

Gurugram News: 50 एमएलडी पानी बढ़ने से न्यू गुरुग्राम में दूर होगा संकट Latest Haryana News

चंडीगढ़ रोज गार्डन, मिले महिला के शव का आज पोस्टमॉर्टम:  CCTV में अकेली आती दिखी महिला, लेडीज बाथरूम में गला काटा गया, चाकू वहीं पड़ा मिला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ रोज गार्डन, मिले महिला के शव का आज पोस्टमॉर्टम: CCTV में अकेली आती दिखी महिला, लेडीज बाथरूम में गला काटा गया, चाकू वहीं पड़ा मिला – Chandigarh News Chandigarh News Updates