नारायणगढ़ के पंजलासा चौक के पास वॉर्ड नंबर चार की गली में बाइक सवार बुजुर्ग महिला के कान से बाली झपटकर भाग गया। शातिर ने 6 दिसंबर की दोपहर में वारदात को अंजाम दिया। पहले तो बुजुर्ग कांता देवी को गली में अकेला पाकर किसी अज्ञात महिला का पता पूछने के बहाने बातों में लगाया।
चंद ही सेकेंड में महिला के कान की बाली पर झपटा मार दिया। हालांकि बुजुर्ग महिला ने फटे हुए कान से खून बहने के बावजूद बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन बाइक के पीछे भागते समय वह गिरकर चोटिल हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शोर सुनने के बाद ग्रामीण एकत्रित हुए व बुजुर्ग का निजी अस्पताल में जाकर उपचार करवाया। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे वकील प्रमोद कुमार की तहरीर पर अज्ञात झपटमार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।