in

Haryana Crime: शातिरों के झांसे में आई महिला, बोले- आंखें बंद कर 20 कदम चलो, सोने के कुंडल लेकर फरार haryanacircle.com

Haryana Crime: शातिरों के झांसे में आई महिला, बोले- आंखें बंद कर 20 कदम चलो, सोने के कुंडल लेकर फरार  haryanacircle.com

[ad_1]

हरियाणा के नारनौल में एक महिला शातिरों के झांसे में आ गई और अपने सोने के कुंडल गंवा बैठी। शातिरों ने महिला को माता के दर्शन कराने का झांसा दिया था। 



मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


हरियाणा के नारनौल में इन दिनों बदमाश अलग-अलग तरीकों से महिलाओं के साथ ठगी कर रहे हैं। अगर आपको भी माता के दर्शन करवाने के बहाने से सोने के आभूषण निकालने की बात कही जाती है तो सावधान हो जाएं। नारनौल शहर में इन दिनों ऐसा गिरोह घूम रहा है जो महिलाओं को माता के दर्शन करवाने की बात कहते हैं और सोने के आभूषण लेकर फरार हो जाते हैं। सोमवार को भी शहर की एक महिला के कानों के कुंडल लेकर बदमाश फरार हो गए।

Trending Videos

शातिर बदमाशों ने एक महिला को अपने झांसे में लेकर उसके सोने के कुंडल ले लिए और फिर उसे चकमा देकर फरार हो गए। मोहल्ला मिया की सराय निवासी मुन्नी देवी ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह सोमवार सुबह 9 बजे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास जानवरों को दाना डालने के लिए आई थी। इस दौरान दो अनजान व्यक्ति आए और उसे पूछने लगे कि यहां पर कोई आखों का कैंप लगा है। महिला ने आंखों के कैंप के बारे में मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह आपको दुर्गा माता के दर्शन करवाते हैं। आप अपने कान के कुंडल निकाल कर अपने हाथ में रखो और 20 कदम आगे चलो। यह कुंडल उसे दे दो। महिला उनकी बातों में आ गई और कान से कुंडल उतार कर उन्हें दे दिए। कुंडल देने के बाद वह दोनों व्यक्ति भाग गए। 

बता दें कि डेढ़ माह पहले भी इसी तरह एक महिला के साथ दो व्यक्ति ठगी करके भाग गए थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

[ad_2]
Haryana Crime: शातिरों के झांसे में आई महिला, बोले- आंखें बंद कर 20 कदम चलो, सोने के कुंडल लेकर फरार

Fatehabad News: गांव हुक्मवाली में अधिकतम और लधुवास के बूथ पर न्यूनतम मतदान  Haryana Circle News

Fatehabad News: गांव हुक्मवाली में अधिकतम और लधुवास के बूथ पर न्यूनतम मतदान Haryana Circle News

कल 12 घंटे बंद रहेंगे शराब के ठेके: सुबह छह से लेकर शाम छह बजे तक नहीं खुलेंगे मयखानों के ताले, आदेश जारी  Latest Haryana News

कल 12 घंटे बंद रहेंगे शराब के ठेके: सुबह छह से लेकर शाम छह बजे तक नहीं खुलेंगे मयखानों के ताले, आदेश जारी Latest Haryana News