[ad_1]
पिछले दो दिनों से डॉक्टरों से फोन पर रंगदारी मांगने के मामले में जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की दो टीमों ने नरवाना में मोहलखेड़ा के पास हाईवे पुल के पास एक युवक को काबू किया है। आरोपी भागने के चक्कर में पुल से कूद गया था, जिससे उसके पांव में चोट आई है। आरोपी की पहचान गांव थुआ निवासी अंकित के तौर पर हुई है।
आरोपी ने बताया कि उसने नशे में दोनों चिकित्सकों से रंगदारी मांगी थी। नशे के लिए पैसे कम पड़ गए थे। फिर उसने गूगल से नम्बर लिए थे। नरवाना सीआईए और जींद सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चिकित्सकों को धमकी देने का आरोपी नरवाना में मोहलखेड़ा गांव के पुल के पास है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीमें अलग-अलग रास्ते से मोहलखेड़ा पुल के पास पहुंची। दोनों तरफ से पुलिस से घिरा देखकर थुआ गांव के अंकित ने पुल से छलांग लगा दी। जिससे अंकित के पांव में चोट लगी है।
पुलिस उसे घायल अवस्था में लेकर नरवाना के नागरिक अस्पताल में पहुंची जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर जींद नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इस घटनाक्रम से पहले डॉ. मोनिका पूनिया और उसके बाद डॉ. राजेश गर्ग से रंगदारी मांगे जाने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने शराब के नशे में फोन किए थे और फोन नहीं उठाने पर उसने कुछ को व्हाट्सएप मैसेज भी किए हैं।
पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपी को नरवाना से काबू कर लिया है। आरोपी थुआ निवासी अंकित है। जिसने शराब के नशे में रंगदारी मांगी थी। आरोपी के खिलाफ मारपीट, चोरी के चार मामले पहले से दर्ज हैं। -कुलदीप सिंह, एसपी, जींद
[ad_2]