{“_id”:”68b9674b888aab110b035dc6″,”slug”:”fire-incident-in-bhiwani-court-at-haryana-2025-09-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana Crime: कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े चली गोली, कुर्सी पर बैठा था युवक, हमलावर ने सीने में मारी गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर को फायरिंग का मामला सामने आया है। कुर्सी पर बैठे युवक पर एक शख्स ने फायरिंग कर दी जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
भिवानी कोर्ट परिसर में फायरिंग – फोटो : संवाद
विस्तार
भिवानी जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार दोपहर को दिन दहाड़े गोली चल गई। न्यायालय परिसर में फायरिंग की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवक कुर्सी पर बैठा था। इसी दौरान एक युवक ने उस पर पिस्तौल तानकर सीने में गोली दाग दी। न्यायालय परिसर में गोली चलने से दहशत का माहौल बना है। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को उठाया और गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाया जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।