in

Haryana Crime: आपसी विवाद में भिड़े दो पक्ष, जमकर चली तलवारें, 10 लोग हुए घायल Haryana Circle News

Haryana Crime: आपसी विवाद में भिड़े दो पक्ष, जमकर चली तलवारें, 10 लोग हुए घायल  Haryana Circle News

[ad_1]

गांव मुस्सेअहली के मेले में हुई कहासुनी की रंजिश में दो पक्ष गुरुवार दोपहर को आपस में भिड़ गए। एक पक्ष पर तलवारों और पत्थरों से हमला करने का आरोप है। घटना में एक पक्ष के सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं।

Trending Videos

मेले में हुआ था झगड़ा

मामले में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक पक्ष के लोग पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। अस्पताल में उपचाराधीन सुखा सिंह ने बताया कि दो दिन पहले गांव हिजरावां कलां में बाबा खैरदीन का मेला था। इस मेले में लंगर का भी आयोजन हुआ था। मेले के दौरान कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे जिन्हें झगड़ा करने से रोका गया। 

रंजिश में किया हमला

इसी बात को लेकर गांव के ही कुछ युवकों ने रंजिश रख ली। विवाद होने की आशंका के चलते हांसपुर चौकी में शिकायत दी गई थी। इसको लेकर शाम को पंचायत होनी थी। दोपहर को लखबीर सिंह अपनी दुकान पर आया था। इस दौरान आरोपी युवक आए और उन्होंने तलवार से हमला कर दिया। बीच-बचाव के दौरान आरोपियों ने गुरजिंद्र सिंह, गुरतेज सिंह, अंग्रेज सिंह, मेजर सिंह और जितेंद्र सिंह को भी चोट मारी। 

घायलों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां से लखबीर सिंह को गंभीर हालत के चलते हिसार ले जाया गया। इसके अलावा लखबीर सिंह, गुरतेज सिंह, अंग्रेज सिंह, मेजर सिंह और जितेंद्र सिंह को अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया। वहीं, दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Magan Suicide Case: कहां है दिव्या और उसका आशिक, पुलिस को मिला क्लू, गिरफ्तार करने के लिए पहुंची मायानगरी

[ad_2]

समाज की नींव कमजोर कर रहा नशा : एसपी सिद्धांत  Haryana Circle News

समाज की नींव कमजोर कर रहा नशा : एसपी सिद्धांत Haryana Circle News

चंडीगढ़ में हाउसिंग स्कीम में 40% महंगे होंगे फ्लैट:  कटारिया करेंगे CHB अधिकारियों से मीटिंग; HIG की कीमत 1.65 से 2.30 करोड़ संभव – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में हाउसिंग स्कीम में 40% महंगे होंगे फ्लैट: कटारिया करेंगे CHB अधिकारियों से मीटिंग; HIG की कीमत 1.65 से 2.30 करोड़ संभव – Chandigarh News Chandigarh News Updates