Haryana Assembly Election 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस हाईकमान ने 32 प्रत्याशियों की पहली सूची में हरियाणा में धड़ों में बंटे दिग्गज नेताओं को साधने की कोशिश की है। अलग-अलग खेमों में बंटे सभी विधायकों को दोबारा टिकट देकर पार्टी नेतृत्व ने किसी भी बड़े नेता को नाराज नहीं किया है। प्रदेश के 28 विधायकों में से अधिकतर हुड्डा खेमे में हैं, जबकि कुछ विधायक कुमारी सैलजा और सुरजेवाला गुट में शामिल हैं।
भाजपा में पहली सूची जारी होने के बाद से हुई बगावत से सबक लेते हुए कांग्रेस ने छोटी सूची जारी की है। मौजूदा विधायकों की सीट पर कोई विवाद नहीं है। इसलिए पार्टी नेतृत्व ने सीटिंग गेटिंग का फार्मूला अपनाया है। कांग्रेस हाईकमान के सभी गुटों को साधने का नीति अपनाने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा अपने चेहते नेताओं को टिकट दिलाने में कामयाब रहे।
21 अगस्त को ही कांग्रेस में शामिल हुए जजपा के बागी विधायक रामकरण काला और सात मई को भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को देने वाले धर्मपाल गोंदर को हुड्डा की सिफारिश पर ही टिकट मिला है। इन दोनों नेताओं ने हुड्डा की अगुवाई में पार्टी का दामन थामा था। सात घंटे पहले पार्टी में शामिल हुईं विनेश फोगाट को टिकट दिलाने में भी हुड्डा का अहम रोल रहा है।
इनके अलावा हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और स्क्रीनिंग कमेटी दागियों व विवादित विधायकों के टिकट काटने के हक में थे, लेकिन यहां पर भी हुड्डा ने चारों दागी विधायकों को लेकर पार्टी हाईकमान के सामने मजबूती से पक्ष रखा था। हुड्डा के इस फैसले पर भी हाईकमान ने मुहर लगाई और जेल में बंद सुरेंद्र पंवार समेत धर्म सिंह छौक्कर, राव दान सिंह और मामन खान को भी टिकट दे दी।
Haryana Congress: हुड्डा की चली… सैलजा की भी सुनी, जाट और दलितों को बराबर तवज्जो; इसलिए होल्ड कीं बाकी सीटें