Haryana: CM ने 2020 बैच के HCS अधिकारियों को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ, कहा- भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दास्त


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2020 बैच के एचसीएस अधिकारियों को ईमानदारी और निष्ठा का पाठ पढ़ाया। अधिकारियों से संवाद करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाये हुए है। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि एक अधिकारी के तौर पर आप सभी की समाज के प्रति अधिक जिम्मेवारी है, इसलिए अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें।

मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां एचसीएस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशासनिक दक्षता के संबंध में फीडबैक लिया। बैठक में अधिकारियों ने अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ सांझा किया और आईटी से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं के बारे में सुझाव भी दिये।

मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए अनेक प्रशासनिक सुधारों को अंजाम दिया है, ताकि प्रशासन में पारदर्शिता के साथ-साथ जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। प्रदेश सरकार मिनिमम गवर्मेंट- मैक्सिमम गवर्नेंस की अवधारणा पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के संकल्प के साथ सरकार ने अंत्योदय के उत्थान करने का बीड़ा उठाया है। इसलिए लोगों को इसके प्रति जागरूक करें।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी वर्ष 2019 बैच के एचसीएस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, एचसीएस एसोसिएशन की अध्यक्षा वर्षा खंगवाल और मुख्यमंत्री के ओएसडी सुधांशु गौतम उपस्थित रहे।

.


What do you think?

Haryana: एयर इंडिया 3500 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में, गुरुग्राम में स्थापित होगा हेलीपोर्ट

Budget 2023: केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ की झोली में डाले 6087.10 करोड़ रुपये, मांगे थे करीब 7 हजार करोड़