Haryana: CM ने विधायकों और सांसदों से बजट पर लिए सुझाव, परियोजनाओं और लंबित प्रोजेक्ट पर भी लिया फीडैबक


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
– फोटो : @mlkhattar

विस्तार

23 फरवरी को पेश किए जाने वाले राज्य के बजट से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को विधायकों के साथ लंच और सांसदों के साथ रात में डिनर पर चर्चा की। सूरजकुंड मेले में विधायकों के साथ बजट पर भी चर्चा हुई। वहीं, दिल्ली स्थित हरियाणा निवास में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बजट पर विस्तृृत मंथन किया गया।

बैठक में गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह सबसे पहले पहुंचे। राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वह बजट को लेकर अपने सुझाव मुख्यमंंत्री कार्यालय को दे चुके हैं। मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों से बजट को लेकर सुझाव मांगे और जमीनी स्तर पर बजट को लेकर फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही केंद्रीय और हरियाणा सरकार की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की। सांसदों ने अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में चल रहे परियोजनाओं और लंबित प्रोजेक्ट को लेकर भी बात रखी। कई सांसदों ने अपने क्षेत्र में उद्योग लगाने की मांग रखी। बैठक में राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स, कृष्ण लाल पंवार, निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा आदि मौजूद रहे।

मिशन 2024 को लेकर भी मंथन

बैठक में बजट के साथ-साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं, 14 फरवरी को करनाल में आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भी मंथन किया गया। मुख्यमंत्री ने सांसदों के सामने 2024 का रोडमैप भी रखा। इसके आधार पर ही भाजपा मतदाताओं के बीच जाएगी।

.


What do you think?

रेवाड़ी: ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल कानून वापस लेने तक चलेगा आंदोलन

सिरसा: बढ़ा तापमान, समय से पूर्व ही निकालने लगीं गेहूं की बालियां, चिंता में धरतीपुत्र