in

Haryana Chunav 2024: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न, बड़ौली ने बताया किसे मिलेगा टिकट Latest Haryana News

Haryana Chunav 2024: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न, बड़ौली ने बताया किसे मिलेगा टिकट Latest Haryana News

[ad_1]

गुरुग्राम. हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को गुरुग्राम में हुई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मनोहरलाल ने बताया कि हर सीट पर तीन से पांच लोगों का पैनल बनाया गया है. पैनल फाइनल कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. वहीं आलाकमान तय करेगा कि सांसदों के बच्चे चुनाव लड़ेंगे या नहीं. युवा महिलाओं को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.

कैप्टन अभिमन्यु ने न्यूज18 से खास बातचीत में बताया कि 90 विधानसभा सीटों का पैनल तैयार कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष इस पैनल को केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे. अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा. भाजपा सांसद पार्टी के नेता हैं. उनके बच्चों को चुनाव लड़ने का पूरा हक है. बीजेपी अपने हर कार्यकर्ता का सम्मान करती है. जीतने वाले लोगों को टिकट मिलेगी, चाहे वो सांसद का बेटा हो या बेटी. कांग्रेस के कुचक्र को तोड़ेंगे और तीसरी बार सरकार बनाएंगे.

शुक्रवार को भाजपा कार्यालय गुरुकमल में सुबह 8 बजे से देर रात 8 बजे तक मैराथन बैठक चली. बैठक में एक-एक विधानसभाओं को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया. भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पहले दिन गुरुवार को पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी और पलवल विधानसभाओं की सीटों पर मंथन किया था. बैठक के दूसरे दिन 17 जिलों की विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर गहन मंथन हुआ.

अजय देवगन की मूवी से सीखी हत्या की टिप्स, दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल बना किलर, प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में शुरू हुई इन बैठकों में केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य सुधा यादव, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक कुलदीप बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व मंत्री अनिल विज, सांसद धर्मवीर सिंह, कैप्टन अभिमन्यु, सुनीता दुग्गल आदि मौजूद रहे.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश चुनाव की समिति की दो दिनों तक बैठके हुई हैं. चुनाव लड़ने के इच्छुक काफी प्रत्याशियों ने अप्लाई किया हुआ है, प्रत्येक नाम पर बैठक में चर्चा हुई है. श्री सैनी ने कहा कि तय किए गए नामों को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया जाएगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में बड़े मार्जिन के साथ जीतकर तीसरी बार सरकार बना रही है.

विधानभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और राज्य की डबल इंजन सरकार की नीतियों और उपलब्धियों से हरियाणा की जनता प्रसन्न है और तीसरी बार स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है, हमारे कार्यकर्ता पार्टी के 10 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. विधानसभा चुनाव 2024 के उम्म्मीदवार फाइनल करने के लिए बीजेपी ने दो दिनों तक गुरुग्राम में मंथन किया.

Tags: Gurgaon election, Haryana news

[ad_2]

Source link

#
क्या इंडिया में 2024 में 1000 करोड़ कमा पाएगा हॉलीवुड? Latest Entertainment News

क्या इंडिया में 2024 में 1000 करोड़ कमा पाएगा हॉलीवुड? Latest Entertainment News

India’s policy towards Bangladesh ‘completely failed’, says BNP leader Amir Chowdhury Today World News

India’s policy towards Bangladesh ‘completely failed’, says BNP leader Amir Chowdhury Today World News