in

Haryana Chunav: कुमारी सैलजा की नाराजगी बरकरार, पूर्व CM खट्टर का ऑफर, बोले-BJP में स्वागत है Haryana News & Updates

Haryana Chunav: कुमारी सैलजा की नाराजगी बरकरार, पूर्व CM खट्टर का ऑफर, बोले-BJP में स्वागत है Haryana News & Updates


चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने प्रचार से दूरी बना कर रखी है. बीते एक सप्ताह से सैलजा चुनाव प्रचार से दूर हैं और ऐसे में हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी फिर से जगजाहिर हो गई है. सीएम पद की रेस बाहर होने के बाद कुमारी सैलजा कांग्रेस पार्टी के पोस्टरों से भी गायब हो गई थीं. अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि सैलजा फिलहाल, प्रचार से दूर ही रहेंगी.

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी शैलजा की नाराजगी बरकरार है और सैलजा का हरियाणा में अभी चुनाव प्रचार का कोई कार्यक्रम तय नहीं  हुआ है. टिकट बंटवारे पर हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं से सैलजा की नाराजगी देखी जा रही है. वहीं, खट्टर के बीजेपी में शामिल होने के न्यौते पर सूत्र बताते हैं कि सैलजा के बीजेपी में जाने का सवाल ही पैदा ही नहीं होता है और नाराजगी पार्टी का अंदरूनी मामला है.

एक और चर्चा यह भी है

हालांकि सियासी गलियारों में एक चर्चा यह भी है कि कुमारी सैलजा 24 सितंबर के बाद हरियाणा के चुनावी रण में उनके समर्थित प्रत्याशियों के प्रचार कर सकती हैं.  बता दें कि अब तक कुमारी सैलजा हरियाणा में प्रचार के लिए भी नहीं उतरी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जब भी वह प्रचार के लिए आएंगी तो 11 सीटों पर रैली कर सकती हैं. क्योंकि पांच प्रत्याशी उनके समर्थित हैं तो 6 उम्मीदवार उनके कहे अनुसार पार्टी ने चुनाव में उतारे हैं.

हुड्डा गुट से तकरार 

कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा में तकरार जगजाहिर है. सैलजा विधानसभा चनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन पार्टी ने सांसद को टिकट ना देने की बात कहते हुए उनकी दावेदारी खारिज कर दी. ऐसे में कांग्रेस पर दलित महिला नेता को दरकिनार करने के आरोप लग रहे हैं और भाजपा लगातार इस मामले में कांग्रेस पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो सैलजा को भाजपा में आने का ऑफर तक दे डाला था. केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को एक सभा के बाद कहा कि सैलजा का भाजपा में स्वागत है. उन्होंने कहा कि हमारी एक दलित बहन का अपमान हुआ है और उसे गालियां तक दी गई हैं. वो बहन अब घर बैठी है, लेकिन उन्हें (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) को शर्म तक नहीं आई.

क्या बोले कांग्रेस नेता वड़िंग

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के विधानसभा चुनाव के प्रचार से दूरी बनाने पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने फतेहाबाद में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सैलजा किसी से भी नाराज नहीं है. किसी भी नेता में मतभेद हो सकते हैं और कांग्रेस पार्टी में किसी भी नेता में नाराजगी नहीं होती है. वडिंग ने कुमारी सैलजा की नाराजगी का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा और कहा कि कांग्रेस में सब एकजुट है. परिवार में भी मतभेद हो जाते हैं.

उधर, सैलजा की नाराजगी पर कांग्रेस के सीनियर नेता पवन खेड़ा का कहना है कि वह नाराज नहीं और  मतभेद पार्टी में होते हैं. हरियाणा चुनाव पर सैलजा की नजर है और कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. सैलजा को भाजपा में आने के ऑफर पर खट्टर के बयान पर पवन खेड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस का दरवाजा खटखटाया था.

Tags: Bhupinder singh hooda, Haryana Election, Haryana election 2024, Kumari Selja


चंडीगढ़ के अचारों की दिल्ली में धूम:  प्रगति मैदान में विश्व खाद्य प्रदर्शनी, महिला स्वयं सहायता समूह ने लिया हिस्सा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के अचारों की दिल्ली में धूम: प्रगति मैदान में विश्व खाद्य प्रदर्शनी, महिला स्वयं सहायता समूह ने लिया हिस्सा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चीन की ‘ब्यूटीफुल गवर्नर’ को 13 साल जेल:  58 सहकर्मियों से शारीरिक संबंध बनाए, 71 करोड़ रिश्वत ली, कहा- परिवार से नजर नहीं मिला सकती Today World News

चीन की ‘ब्यूटीफुल गवर्नर’ को 13 साल जेल: 58 सहकर्मियों से शारीरिक संबंध बनाए, 71 करोड़ रिश्वत ली, कहा- परिवार से नजर नहीं मिला सकती Today World News