ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंविवि) में सत्र 2022-23 में स्नातक स्तर पर उपलब्ध विभिन्न 11 पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर विद्यार्थियों में होड़ लगी है। स्नातक और इंटीग्रेटेड के 11 पाठ्यक्रमों की कुल 493 सीटों पर दाखिले के लिए 2 लाख 12 हजार 722 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। सबसे अधिक बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 60 सीटों के लिए 71624 आवेदन आए हैं। औसतन हर सीट पर 431 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार इस बार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 2022 के अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले कर रहा है। 31 मई को खत्म हुई आवेदन प्रक्रिया के बाद हकेंविवि में उपलब्ध 11 स्नातक व इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध कुल 493 सीटों के लिए 2 लाख 12 हजार 722 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 60 सीटों के लिए सबसे अधिक कुल 71624 आवेदन आए हैं। इस तरह इस कोर्स में हर सीट पर 1193 आवेदक दाखिले के इच्छुक हैं।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि सीयूईटी 2022 के अंतर्गत स्नातक स्तर पर 11 पाठ्यक्रमों के लिए कुल 212722 आवेदन प्राप्त हुए। यह आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक चली और इस प्रक्रिया के अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित देशभर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उपलब्ध स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किए गए।
प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के अगले चरण में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। विश्वविद्यालय में उपलब्ध स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया भी सीयूईटी के माध्यम से की जा रही है। इसके लिए 18 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं।
सीयूईटी 2022 के नोडल ऑफिसर प्रो. फूल सिंह ने बताया कि पूर्व में भी विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्तर पर आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही अपने यहां दाखिले करता रहा है। इस बार स्नातक की 493 सीटों के लिए 212722 आवेदन आए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। इस बार इस प्रवेश परीक्षा में विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थान अपने यहां उपलब्ध स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले करने जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय की ओर विद्यार्थियों का रुझान गर्व का विषय
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सीयूईटी 2022 के अंतर्गत आयोजित प्रवेश प्रक्रिया में आए अत्यधिक आवेदनों पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रति विद्यार्थियों का बढ़ता रुझान गर्व का विषय है। यह बीते 13 सालों में विश्वविद्यालय की प्रगति का परिचायक है। उन्होेंने विद्यार्थियों के इस उल्लेखनीय रुझान पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अवश्य ही यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और इस उपलब्धि के साथ हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।
पाठ्यक्रम सीटें आवेदन संख्या
- बीएससी ऑनर्स इन साइक्लोजी 30 9681
- बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 60 21714
- बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजी. 60 71624
- बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 60 25708
- बीटेक प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी 30 8022
- बीवॉक बायोमेडिकल साइंस 50 7854
- बीवॉक इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट 50 4726
- बीवॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट 63 6232
- बीएससी, एमएससी केमिस्ट्री 30 18476
- बीएससी, एमएससी गणित 30 20249
- बीएससी, एमएससी फिजिक्स 30 18436
- कुल 493 212722
.