in

Haryana Budget 2025 Live: सीएम नायब सैनी आज खोलेंगे अपना खजाना, पेश करेंगे अपना पहला बजट, इन घोषणाओं पर रहेगी नजर Haryana News & Updates

Haryana Budget 2025 Live: सीएम नायब सैनी आज खोलेंगे अपना खजाना, पेश करेंगे अपना पहला बजट, इन घोषणाओं पर रहेगी नजर Haryana News & Updates

[ad_1]

Live now

Last Updated:

Haryana Budget 2025 LIVE: 2023-24 में बजट 1.83 लाख करोड़ रुपये का था। वर्ष 2022-23 में यह राशि 1.77 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2021-22 की तुलना में 15.6% अधिक थी. इस प्रकार बजट में लगातार बढ़ोतरी का रुझान देखा जा र…और पढ़ें

हरियाणा बजट पेश करेंगे सीएम नायब सिंह सैनी.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री आज पहला बजट पेश करने वाले हैं. बजट करीब 2 बजे पेश किया जाएगा. ये बजट करीब 2 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है. नायब सैनी अपने पहले बजट को ‘महिला बिग गिफ्ट’ थीम पर रखेंगे. बजट पर राज्य की सभी महिलाओं की उम्मीदें व नजरें टिकी हैं. आइए जानते हैं नायब सिंह के खजाने से किसे क्या मिलने वाला है…

महिलाओं को सशक्त बनाने की होगी पहल
नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए सीएम सैनी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने वाली लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा कर सकते हैं. लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट में करीब 10-12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है. इतना ही नहीं, घरेलू महिलाओं को राहत देने के लिए 500 रुपये में सस्ते सिलेंडर देने का दायरा भी बढ़ा सकते हैं. अभी सरकार राज्य में सिर्फ 13 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ दे रही है.

युवाओं की झोली भी भरेगी
वहीं, युवाओं को रिझाने के लिए वह अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान 2 लाख सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा करेंगे. सैनी बजट में हर साल औसतन 40 हजार युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान कर सकते हैं.

इन पर भी रहेगा ध्यान
नायब सिंह सैनी केंद्र सरकार की तर्ज पर गरीब, युवा, अंत्योदय और नारी (जीवाईएएन-ज्ञान) वर्ग को आगे बढ़ाने फोकस करते हुए बजट पेश करेंगे. साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के और मजबूत करने के लिए खजाना खोलेंगे. बताया जा रहा है कि बजट में वह किसानों के लिए कई घोषणाएं कर सकते हैं. मुख्यमंत्री फसल विविधिकरण व प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सौगात मिलने की बड़ी उम्मीद है.

धान छोड़कर दूसरी फसलें उगाने वाले किसानों को अभी सरकार 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देती है. यह राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपये की जा सकती है. पराली न जलाने वाले किसानों का भी अनुदान बढ़ाए जाने का ऐलान संभव है. बजट के दौरान सीएम नए वित्त वर्ष में गरीबों को एक लाख मकान देने की भी घोषणा कर सकते हैं. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पांच लाख मकान बनाने का वादा किया था.

Haryana Budget 2025 Live: दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा बजट

हरियाणा के मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री आज 2 बजे बजट पेश करेंगे. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बजट पेश होने से पहले हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि नायब सैनी जो बजट पेश करेंगे वह किसान, मजदूर व्यापारी हर वर्ग का ख्याल इस बजट में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हम जितने भी वादे करते हैं उसे पूरा भी करते हैं. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला बजट होगा क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से कई बड़ी घोषणाएं की गई थीं. इस बजट के जरिए उन घोषणाओं को धरातल पर भी उतरा जाएगा.

Haryana Budget 2025 Live: बजट का आकार बढ़ेगा, 2 लाख करोड़ को हो सकता है

हरियाणा में इस बार बजट से लोगो की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार के बजट का आकार पिछली बार की तुलना में इस बड़ा होने की संभावना है. संभवतः यह 2 लाख करोड़ हो सकता है.

Haryana Budget 2025 Live: हरियाणा बजट से आम जनता को उम्मीदें

केंद्र सरकार के बजट के बाद अब हरियाणा सरकार भी अपने बजट को पेश करने की तैयारी कर रही है. हरियाणा सरकार के पेश किए जाने वाले बजट को लेकर आम लोगों को सरकार से काफी उम्मीद है. लोगों का मानना है कि हरियाणा और केंद्र में तीन योजनाओं से भाजपा सरकार सत्ता में हैं. हरियाणा में इस बार सरकार जो बजट पेश करेगी. उसको लेकर हर वर्ग को कोई ना कोई उम्मीद सरकार से लगी हुई है. व्यापारी हो या फिर आम जनता सरकार से उम्मीद लगाए बैठी है कि इस बार सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए इन्हें अच्छा बजट मुहैया करवाएगी. लोगों का कहना है कि सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होनी चाहिए. पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर आधुनिक मशीनें और दवाएं अस्पतालों में हो ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिल सके. यही नहीं बल्कि नगर परिषद व नगर पालिकाओं को भी एक बेहतर बजट दिया जाए ताकि शहर की सुंदरता सड़कों की व्यवस्थाएं और साफ सफाई बेहतर हो सके.

Haryana Budget 2025 Live: नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री खुद करेंगे बजट का ऐलान

हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास ही वित्त मंत्रालय का प्रभार है. ऐसे में बतौर वित्त मंत्री वो खुद ही हरियाणा का बजट पेश करने जा रहे हैं. जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाएगा. बतौर वित्त मंत्री नायब सैनी का यह पहला बजट होगा.

homeharyana

Haryana Budget Live: सीएम सैनी आज खोलेंगे अपना खजाना, पेश करेंगे पहला बजट

[ad_2]

Here’s how Indian card games are reshaping game nights and social gatherings Health Updates

Here’s how Indian card games are reshaping game nights and social gatherings Health Updates

तमिलनाडु: अन्नामलाई समेत कई भाजपा नेता पुलिस हिरासत में, DMK पर बड़ा आरोप – India TV Hindi Politics & News

तमिलनाडु: अन्नामलाई समेत कई भाजपा नेता पुलिस हिरासत में, DMK पर बड़ा आरोप – India TV Hindi Politics & News