चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की लिस्ट जारी होते ही पार्टी में परेशानियां बढ़ गई हैं. जहां पार्टी के नेता और वर्करों में भगदड़ सी मच गई है. वहीं, अब बगावत के सुर भी देखने को मिल रहे हैं. भाजपा के लिए मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. इन नेताओं में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा तो पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पूरे प्रदेश में भाजपा को बगावती तेवर देखने को मिल रही है, लेकिन 26 सीटें ऐसी हैं, जहां पर भाजपा को ज्यादा दिक्कत है और ऐसे में अब सीएम नायब सिंह ने खुद बागियों को मनाने का जिम्मा संभाला है और अब वह खुद नेताओं और पूर्व मंत्रियों से मिल रहे हैं. हालांकि, अब तक नजीते सुखद नहीं मिले हैं. ऐसे में अब भाजपा ने स्पेशल-26 प्लान बनाया है.
जानकारी के अनुसार, करनाल, कालका, सोनीपत, रतिया, रानिया, गुरुग्राम, समालखा, गोहाना, इंद्री, सोनीपत, हिसार, बरवाला, बाढ़ड़ा, उकलाना, बवानीखेड़ा, महम, सफोदो, सोहाना, मुलाना, रेवाड़ी, कोसली, इसराना सहित 26 ऐसी सीटें हैं जहां पर भाजपा को बगावत देखने को मिली है.
रोते रोते दिखा रहे अपना दर्द
टिकट कटने के बाद से ही भाजपा नेताओं और पूर्व मंत्रियों का दर्द छलका है. यमुनानगर से पूर्व मंत्री कंर्णदेव कंबोज को जब सीएम मनाने पहुंचे तो उन्होंने नायब सैनी से हाथ ही नहीं मिलाया और हाथ जोड़कर इग्नोर करते निकल गए. इसी तरह, सोनीपत से पूर्व मंत्री कविता जैन टिकट कटने पर एक सभा में रो पड़ी और कहा कि 8 सितंबर को मीटिंग में फैसला लेंगी. इसके अलावा, तोशाम सीट से दावेरे पूर्व विधायक शशिरंजन परमार भी रोते हुए बोले कि वह शुक्रवार को बैठक में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे. पानीपत के इसराना से दावेदार पति को टिकट नाम मिलने पर भाजपा महिला मोर्चा की पानीपत जिलाध्यक्ष आशु शेरा ने इस्तीफा दे दिया.
कोसली सीट से निर्दलीय लड़ सकते हैं सुनील राव
स्त्री- 2 मूवी के एक्टर अभिनेता राजकुमार राव के जीजा भी कोसली से दावेदार थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी और वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. यहा पर भाजपा पदाधिकारियों ने बेरली में बैठक कर प्रत्याशी अनिल डहीना को बदलने की मांग रखी है. ऐसे में भाजपा की परेशानी कम नहीं हो रही है. रेवाड़ी में पीपीपी स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला और युवा नेता सन्नी यादव ने बगावत का बिगुल बजाते हुए पार्टी छोड़ने और निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया.
महम सीट पर टिकट की दावेदार राधा अहलावत भी बगावती तेवर दिखा रही हैं. यहां पर अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष और विधानसभा संयोजक फतेह सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास सिवाच, मंडल महामंत्री मुकेश कुमार, महम मंडल महामंत्री राकेश कुमार ने अपना इस्तीफा भाजपा को सौंपा है. जींद के सफीदों में भी कमोबेश हालात ऐसी ही हैं. पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया, जबकि पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने ने भी इस्तीफा दे दिया है. बेरी में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित अहलावत ने नाराजगी जताते हुए समर्थकों की बैठक बुलाई है.
राव इंद्रजीत की बेटी का विरोध
राव इंद्रजीत की बेटी को अटेली से टिकट मिला है और ऐसे में भाजपा ओबीसी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और पंचायत एसोसिएशन के पूर्व प्रधान कुलदीप यादव नाराज है और वह भी एक दिन में फैसला लेंगे. बवानीखेड़ा सीट से मंत्री राज्यमंत्री बिशंबर वाल्मीकि का टिकट भाजपा ने काटा तो उनकी आंख से आंसू टपक पड़े और वह भी शुक्रवार को समर्थकों की बैठक में अहम फैसला लेंगे. बरवाला सीट से भाजपा जिला सचिव और पार्षद महंत दर्शन गिरि ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उकलाना से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीमा गैबीपुर ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. बाढड़ा में पूर्व विधायक और किसान मोर्चा अध्यक्ष सुखविंद्र मांढ़ी और भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास उर्फ भल्लेराम ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है.
समालखा में इस्तीफों की झड़ी
पानीपत के समालखा में भारतीय जनता पार्टी में घमासान छिड़ा हुआ है. यहां पर कार्यकारिणी सदस्य संजय छौक्कर के इस्तीफे के बाद, भाजपा समालखा शहरी मंडल ने भी सामूहिक इस्तीफा दिया है. इन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट को इस्तीफा भेजा है. भाजपा शहरी मंडल के करीब 50 पदाधिकारी ने इस्तीफा भेजा है और अब भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है.
करनाल में भी मुश्किल
करनाल सीट पर टिकट चाह रही पूर्व मेयर रेणु बाला बीजेपी छोड़ सकती है. दो बार की मेयर रेणु बाला गुप्ता अब 8 सितंबर को बड़ा फैसला लेंगी. उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर नाराजगी जाहिर की और लिखा, मेरा साथ धोखा हुआ है. मेरिट के आधार पर करनाल विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया है औऱ मेरी निष्ठा , विश्वास, संघर्ष और समर्पण कत्ल कर दिया गया है.
हिसार से सावित्री जिंदल आजाद लड़ेंगी
हिसार से सावित्री जिंदल ने आजाद लड़ने का ऐलान किया है. उनके पुत्र नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद हैं. सावित्री जिंदल ने कहा कि वह भाजपा की सदस्य नहीं है और वह आजाद चुनाव लड़ेंगी और जनता की सेवा करेंगी. गुरुग्राम में भी भाजपा के उपाध्यक्ष जीएल शर्मा और जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. नवीन गोयल अब यहां पर आजाद लड़ते हुए नजर आएंगे.गोहाना ने योगेश्वर दत्त चुनाव लड़ना चाहते थे, उन्हें भी टिकट नहीं मिला है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इशारों इशारों में अपना दर्द और नाराजगी जाहिर की है. यहां पर अरविंद शर्मा को पार्टी ने टिकट दिया है. दंगल गर्ल बबीबा फोगाट को दादरी से टिकट नहीं मिला है. वह भी नाराज हैं, लेकिन उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी के फैसले के साथ हैं. यहां पर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए सुनील सांगवान को भाजपा ने उतारा है.
सीएम नायब सैनी ने खुद संभाला मोर्चा
भाजपा में बगावत होने के बाद अब सीएम सैनी ने खुद मोर्चा संभाला है. वह बागियों से मिलने पहुंच रहे हैं. पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज से उन्होंने मुलाकात की है. लेकिन अब तक बात नहीं बनी है. भाजपा के प्रदेश के नेता अब डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. लेकिन अब तक राहत के आसार कम नजर आ रहे हैं. अहम बात है कि अभी 23 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान बाकी है. ऐसे में तो बगावत बढ़ने की आशंकाए हैं.
क्या बोले सीएम नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा कि पार्टी ने जो टिकटों का वितरण किया है, बहुत सोच समझकर किया गया है.सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर केंद्रीय नेतृत्व ने टिकटों का फैसला किया है. नायब सैनी ने कहा कि जो थोड़े बहुत विरोध के स्वर उठे हैं, हम उन कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें मनाया जाएगा. वह विरोध के स्वर नहीं है. थोड़ा गुस्सा है. क्योंकि उन्हें टिकट नहीं मिला है.पार्टी में हर एक सीट पर टिकट के दावेदार हैं और बहुत से वरिष्ठ कार्यकर्ता होते हैं, लेकिन टिकट एक को ही दिया जाता है. ऐसा नहीं है कि वह अब टिकट न मिलने से कमजोर हो गए हैं. वह मजबूत है और मजबूत ही रहेंगे. किसी भी कार्यकर्ता को पार्टी नहीं छोड़ने दी जाएगी. उनका पूरा मान सम्मान रखा जाएगा और हम उनसे मुलाकात भी करेंगे. उधर, कांग्रेस ने भाजपा में मची भगदड़ के चलते अब अपने उम्मीदवारों की लिस्ट को दो दिन के लिए टाला है.
Tags: Haryana BJP, Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana News Today, Manohar Lal Khattar
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 14:06 IST