Haryana: BJP के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, तंदूर सुलगाने पर उठा धुआं, लोगों पर टूट पड़ा झुंड


BJP के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला

BJP के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में मधुमक्खियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) परिसर में शुक्रवार को फिर हमला कर दिया। इस बार विवि के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं और खाना बना रहे हलवाइयों को निशाना बनाया। प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के लिए भोजन बनाने को तंदूर सुलगाने पर उठे धुआं से गुस्साई मधुमक्खियां लोगों पर टूट पड़ी। इस दौरान करीब 15 लोगों को काटा। खुले में काम कर रहे हलवाई उनका सीधा निशाना बने।

शुक्रवार को राधाकृष्णन सभागार में प्रदेश भर के वकील पहुंचे थे। यहां दाेपहर को उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई। इसके लिए हलवाई वहां काम कर रहे थे। खाना शुरू करने से पहले रोटियों के लिए तंदूर सुलगाया गया। इससे उठा धुआं चारों को फैल गया। यह धुआं राधाकृष्ण सभागार के छज्जे पर लगे मधुमक्खियाें के छत्तों तक पहुंच गया। इससे वहां मौजूद हजारों की संख्या में मधुमक्खियां गुस्सा गईं। मधुमक्खियाें का झुंड वहां मौजूद लोगों पर टूट पड़ा। इससे वहां भगदड़ मच गई।

लोगाें ने बड़ी मुश्किल से वाहनों व सभागार में घुस कर खुद को मधुमक्खियाें से बचाया। जबकि खाना बनाने में व्यस्त हलवाई इनका सीधा निशाना बनें। मधुमक्खियाें के काटने के बाद भी ये कर्मचारी काम कर रहे। इस हमले के बाद भी मधुमक्खियाें का झुंड वहीं घूमता रहा।

खाने के टैंट में सैकड़ों मधुमक्खियाें मृत मिलीं। कोई लोगों से टकरा कर उनके जूतों तले कुचली गईं तो कोई पंखे की पंखुड़ियों की भेंट चढ़ गईं। मधुमक्खियाें के करीब 15 मिनट हुए इस तांडव के बाद कार्यक्रम चलने तक खौफ बना रहा। हलवाई राजेश्वर और रामेश्वर ने बताया कि मधुमक्खियाें ने एकाएक हमला कर दिया, उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।

पहले भी हो चुके हैं मधुमक्खियाें के हमले

मधुमक्खियाें का हमले का मामला नया नहीं है। गर्मी की शुरुआत के बाद से करीब छह बार पहले भी मधुमक्खियाें का हमला हो चुका है। इसमें राजीव गांधी खेल परिसर में खेल स्पर्धा के दौरान, महिला महाविद्यालय, झज्जर रोड क्रिकेट स्टेडियम, एमडीयू परिसर शामिल हैं। यही नहीं लघु सचिवालय, विकास भवन, सुपवा, राजीव गांधी खेल परिसर, एमडीयू, राजीव गांधी विद्युत भवन समेत अनेक सरकारी भवनों के अलावा नहर किनारे सफेदे के पेड़ों में भी बड़े-बड़े छत्ते लगे हैं।

.


What do you think?

Karnal News: आंखों से नींद चुरा रहा स्मार्टफोन

Kurukshetra News: हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ा