[ad_1]
सीएम नायब सिंह सैनी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
लाडवा विधानसभा विस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सीएम नायब सैनी ने साल 2010 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ यूपी से एलएलबी की डिग्री हासिल की है। उनके पास कुल 63 लाख 83 हजार 136.95 रुपये की चल और 4.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
कवरिंग प्रत्याशी उनकी पत्नी सुमन सैनी आठ लाख 85 हजार 214.08 की चल और 70 लाख रुपये की अचल संपत्ति की मालिक हैं। यह ब्यौरा उन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किया है। इसमें सीएम नायब सैनी के पास 1.75 लाख रुपये नकद है, जबकि उनके छह अलग-अलग बैंक खातों में कुल 28 लाख 40 हजार 567.95 रुपये जमा है। उनके नाम पर कोई ऋण भी नहीं है। उनकी पत्नी के पास 1.40 लाख रुपये की नकदी है। सीएम सैनी के पास अपनी पत्नी सुमन सैनी व अन्य परिजनों के मुकाबले ज्यादा संपत्ति है।
इसके अलावा उनकी माता कुलवंत कौर के पास 80 हजार, बेटे अनिकेत सैनी के पास 40 और बेटी वंशिका सैनी 25 हजार रुपये नकद हैं। पत्नी के चार बैंक खातों में कुल 95,214.08 रुपये, माता के खाते में 62,348.37 रुपये, बेटे 5,63,425.77 और
बेटी 97,876 रुपये जमा है। सीएम नायब सैनी के पास सेवन-सीटर तीन गाड़ी है, जिसमें 2004 मॉडल की इनोवा व क्वालिस और 2020 मॉडल की एक और इनोवा है। इसके अलावा उनके पास तीन तोले सोना, पत्नी के पास 10 व माता के पास पांच तोले सोना है।
जमीन और मकान भी नाम
सीएम सैनी के पास जिला अंबाला के मिर्जापुर माजरा गांव और पंचकूला के सेक्टर-चार में एक-एक मकान उनके नाम पर है। उनके पास दो एकड़ एक कनाल की कृषि योग्य भूमि है। उनकी पत्नी के नाम पर दो पांच-पांच मरले समेत कुल 16 मरले के तीन प्लॉट दर्ज हैं।
[ad_2]
Haryana Assembly Election: 63 लाख की चल और 4.15 करोड़ की अचल संपत्ति के मालिक सीएम सैनी , पत्नी सुमन के पास 10 तोले सोना