in

Haryana Assembly Election: 18 दिन हरियाणा में रहेगा रैलियों का रैला, 26 को सोनीपत में मोदी, प्रियंका का रोड शो Chandigarh News Updates

Haryana Assembly Election: 18 दिन हरियाणा में रहेगा रैलियों का रैला, 26 को सोनीपत में मोदी, प्रियंका का रोड शो Chandigarh News Updates

[ad_1]


मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में आगामी 18 दिनों तक रैलियों का रैला रहेगा। भाजपा की ओर से 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में रैली के बाद एक बार फिर 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनीपत में जाट लैंड को साधने की कोशिश करेंगे। 

Trending Videos

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को भिवानी के लोहारू विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे। यहां से वित्त मंत्री जेपी दलाल मैदान में हैं। भाजपा के अलावा कांग्रेस, आप, इनेलो, बसपा और जजपा ने भी अपने दिग्गजों की रैलियों का रोडमैप तैयार कर लिया है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर चुकीं हैं।

आगामी सप्ताह में कांग्रेस जींद की धरती पर प्रदेशस्तरीय रैली कर अपने चुनावी प्रचार का आगाज करेगी। 20 से 22 सितंबर के बीच इसकी तिथि तय होनी है। इसमें राहुल गांधी के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचेंगे। इनके अलावा प्रियंका गांधी के रोड शो भी तय हैं। 

क्षेत्रीय दलों की बात करें तो इनेलो-बसपा गठबंधन के तहत 25 सितंबर को उचाना में दिग्गज अपनी सियासी ताकत का अहसास कराएंगे। 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती है। इसलिए चुनावी माहौल होने के कारण इनेलो इस रैली को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ-साथ पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल भी शिरकत करेंगे। जजपा भी एक बड़ी रैली की तैयारी में है। जजपा की ओर से उचाना और डबवाली में रैलियां की जाएंगी।

जीटी बेल्ट के बाद अब भाजपा की हुड्डा के गढ़ पर नजर

कुरुक्षेत्र से चुनावी शंखनाद करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब जाटलैंड और हुड्डा के गढ़ पर नजर है। सोनीपत, रोहतक और झज्जर को हुड्डा का पुराना गढ़ माना जाता है। लेकिन भाजपा यहां पर सेंध लगाने की कोशिश में है। इसलिए 26 सितंबर को यहां पीएम मोदी की रैली होनी है। हालांकि तीसरी रैली के लिए अभी दिन और स्थान तय नहीं हो पाया है। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हरियाणा में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी प्रचार करते नजर आएंगे।

[ad_2]
Haryana Assembly Election: 18 दिन हरियाणा में रहेगा रैलियों का रैला, 26 को सोनीपत में मोदी, प्रियंका का रोड शो

UAE बोला- गाजा के लिए इजराइली प्लान के साथ नहीं:  कहा- जंग के बाद बनना चाहिए अलग फिलिस्तीन, नेतन्याहू नहीं कर सकते गाजा पट्टी के फैसले Today World News

UAE बोला- गाजा के लिए इजराइली प्लान के साथ नहीं: कहा- जंग के बाद बनना चाहिए अलग फिलिस्तीन, नेतन्याहू नहीं कर सकते गाजा पट्टी के फैसले Today World News

Rohtak News: जैन समाज के लोगो ने उत्तम त्याग धर्म का पालन किया  Latest Haryana News

Rohtak News: जैन समाज के लोगो ने उत्तम त्याग धर्म का पालन किया Latest Haryana News