in

Haryana Assembly Election: नामांकन का आज आखिरी दिन, भाजपा के 26 उम्मीदवार दाखिल करेंगे पर्चा Latest Haryana News

Haryana Assembly Election: नामांकन का आज आखिरी दिन, भाजपा के 26 उम्मीदवार दाखिल करेंगे पर्चा Latest Haryana News

[ad_1]

08:58 AM, 12-Sep-2024

पूंडरी में अब भाजपा नेता तेजबीर सिंह आए विरोध में, आज करेंगे नामांकन

पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में सतपाल जाम्बा को टिकट दिए जाने का विरोध अब लगातार बढ़ रहा है। पूंडरी के पूर्व विधायक व भाजपा नेता प्रो दिनेश कौशिक के बाद अब पूर्व विधायक तेजबीर भी विरोध किया है। तेजबीर ने बुधवार को कौल में अपने समर्थकों के साथ बैठक की। इस बैठक में पूर्व विधायक तेजबीर ने बगावती सुर अपनाते हुए वीरवार को नामांकन करने का एलान किया है। बता दें कि पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तेजवीर सिंह भाजपा की ओर से पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं दिए जाने से खफा हैं। अब वे किसी भी पार्टी उम्मीदवार बन सकते हैं।

 

08:56 AM, 12-Sep-2024

कांग्रेस में शामिल हुए दाता राम, ब्लॉक समिति के चेयरमैन ने भी छोड़ी भाजपा

साढौरा (आरक्षित) सीट से पूर्व विधायक बलवंत सिंह को टिकट दिए जाने से नाराज पूर्व प्रत्याशी दाता राम ने पिछले सप्ताह भाजपा छोड़ दी थी। सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। साढौरा से वर्तमान कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने नामांकन से पहले अनाज मंडी बिलासपुर में जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें दाता राम ने कांग्रेस का पटका पहनकर सदस्यता ग्रहण की। रेनू बाला ने उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही।

08:52 AM, 12-Sep-2024

कुछ दल गठबंधन की तलाश में भटक रहे: मनोहर लाल

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ दल गठबंधन के साथी तलाश कर रहे हैं मगर उन्हें गठबंधन के लिए दल नहीं मिल रहे हैं, जो मिलता भी है, वह हाथ पीछे खींच लेता है, इसलिए आज भी कांग्रेस का पिछला 10 साल का प्रशासन लोगों को याद है।

उन्होंने कहा कि भय का वातावरण था, हफ्ते लिए जाते थे, थाने चौकियां बिकते थे, इनकी बोलियां लगती थी। सीएम सैनी ने दो महीने में इतनी घोषणाएं कर दी हैं, जो कांग्रेस के 10 सालों के कार्यकाल पर भारी हैं। कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं कर पा रही है, प्रत्याशी निर्दलीय नामांकन कराने को विवश हो रहे हैं, उन्हें तैयारी का मौका तक नहीं मिल पा रहा है, यदि कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाती है तो निर्दलीयों की लाइन लंबी हो सकती है।

केंद्रीय मंत्री करनाल से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद और घरौंडा से हरविंद्र कल्याण का नामांकन कराने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में हैट्रिक लगाएगी और विधायक भी हैट्रिक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक भाजपा के 60 प्रत्याशियों का नामांकन हो चुका है, आज में सभी प्रत्याशी नामांकन करा देंगे।

08:36 AM, 12-Sep-2024

Haryana Assembly Election: नामांकन का आज आखिरी दिन, भाजपा के 26 उम्मीदवार दाखिल करेंगे पर्चा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा के 26 उम्मीदवार आज अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन भरेंगे। भाजपा प्रत्याशियों में कैथल से लीलाराम, नीलोखेड़ी से भगवान दास कबीरपंथी, पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा, समालखा से मनमोहन भड़ाना, गोहाना से डॉ. अरविंद शर्मा, जींद से डॉ. कृष्ण मिड्ढा, तोशाम से श्रुति चौधरी, महम से दीपक हुड्डा, गढ़ी सांपला किलोई से मंजू हुड्डा, कोसली से अनिल डहीना और नारायणगढ़ से पवन सैनी शामिल हैं।

इसके अलावा, पेहवा से जय भगवान शर्मा, पुंडरी से सतपाल जांबा, असंध से योगेंद्र राणा, गन्नौर से देवेंद्र कौशिक, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से बलदेव सिंह, ऐलनाबाद से अमीरचंद मेहता और रोहतक से मनीष ग्रोवर भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

बावल से डॉ. कृष्ण कुमार, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, हथीन से मनोज रावत, होड़ल से हरविंद्र सिंह और बड़खल से दिनेश अदलखा भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

[ad_2]
Haryana Assembly Election: नामांकन का आज आखिरी दिन, भाजपा के 26 उम्मीदवार दाखिल करेंगे पर्चा

Haryana Assembly Election: आम आदमी पार्टी की छठी सूची जारी, देखें काैन कहां से ठोकेगा ताल Chandigarh News Updates

Haryana Assembly Election: आम आदमी पार्टी की छठी सूची जारी, देखें काैन कहां से ठोकेगा ताल Chandigarh News Updates

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ एक और फरमान, अजान के वक्त पूजा और कीर्तन नहीं – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ एक और फरमान, अजान के वक्त पूजा और कीर्तन नहीं – India TV Hindi Today World News