in

Haryana Assembly Election: देवेंद्र बबली ने की रूठों को मनाने की शुरुआत, फ्लेक्सों में बराला की फोटो भी लगाई Haryana Circle News

Haryana Assembly Election: देवेंद्र बबली ने की रूठों को मनाने की शुरुआत, फ्लेक्सों में बराला की फोटो भी लगाई  Haryana Circle News

[ad_1]


पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


टोहाना विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली ने अब रूठों को मनाने की पहल शुरू कर दी है। रिश्ते में दादा लगने वाले और भाजपा के कद्दावर नेता सुभाष बराला से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनों के बीच करीब आधा घंटा बंद कमरे में बातचीत हुई है। गौरतलब है कि सुभाष बराला और देवेंद्र सिंह बबली शुरू से ही एक दूसरे के धुरविरोधी रहे हैं। राजनीति में लंबे समय से दोनों का छत्तीस का आंकड़ा चलता आ रहा है। 

Trending Videos

आज करेंगे नामांकन, फ्लेक्सों में बराला की फोटो भी लगाई

देवेंद्र बबली कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण सोमवार को भाजपा में शामिल हुए थे। सुभाष बराला का भाजपा में बड़ा कद है, इसलिए बबली को आखिरकार अपने दादा को मनाने के लिए जाना ही पड़ा। देवेंद्र बबली शनिवार को सुबह 9 बजे नामांकन भरने के लिए निकलेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम में वे अपने दादा सुभाष बराला को निमंत्रण देने के लिए गए थे।

अब बराला नामांकन कार्यक्रम में बबली का साथ देने पहुंचेंगे या नहीं, यह रोचक बात होगी। भाजपा की टिकट लेने के बाद देवेंद्र बबली जब पहली बार टोहाना आए तो उन्होंने कहा था कि बराला और उनके बीच राजनीतिक मतभेद थे, जो दूर हो गए हैं। सभी के साथ समन्वय बनाकर चलेंगे। नामांकन भरने से पहले अनाज मंडी में जनसभा की जाएगी, जिसको लेकर जो बैनर बनाया गया है, उसमें राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पार्टी के जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा का भी फोटो लगाया गया है ताकि पार्टी प्रोटोकॉल को पूरा किया जा सके।

मैं राज्यसभा सांसद व नाते में दादा सुभाष बराला से मिलने उनके निवास स्थान पर गए थे। जो मतभेद थे, वो दूर हो गए हैं। जल्द ही एक साथ नजर आएंगे। दोनों भाजपा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। -देवेंद्र सिंह बबली, भाजपा प्रत्याशी, टोहाना।

[ad_2]

Massive oil, gas reserves found in Pakistani waters: Report Today World News

Massive oil, gas reserves found in Pakistani waters: Report Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: पानी के टैंक में गिरे नंदी को निकाला बाहर  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पानी के टैंक में गिरे नंदी को निकाला बाहर haryanacircle.com