[ad_1]
Congress flag
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगने वालों की लाइन लग गई है। आलम यह है कि कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ दूसरे दलों के नेता भी कांग्रेस के टिकट के लिए दावा ठोक रहे हैं। जजपा विधायक रामकरण काला ने शाहाबाद से और भिवानी के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह के भाई राजबीर लाला ने तोशाम से टिकट मांगा है।
कांग्रेसी से भाजपाई हुई किरण चौधरी के भतीजे अनिरुद्ध चौधरी ने भी तोशाम से दावा जताया है। जजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने टोहाना, निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने चरखी दादरी से टिकट मांगा है। फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने फरीदाबाद एनआईटी, पुन्हाना और नांगल चौधरी विधानसभा सीटों से दावेदारी जताई है।
इसी प्रकार जुलाना में 86, बरवाला में 55, बाढ़डा में 60 और सोहना में 54 नेताओं ने दावेदारी पेश की है। नूंह, महेंद्रगढ़, व पलवल में 3-3, रेवाड़ी में 5, होडल में दो ने आवेदन किया है। होडल से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व एक अन्य नेता ने टिकट मांगा है। रोहतक जिले की गढ़ी सांपला किलोई सीट से अकेले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टिकट मांगा है। डबवाली से चार दावेदारों ने टिकट मांगे हैं। कांग्रेस के सभी 28 विधायकों ने टिकट के लिए आवेदन किए हैं। साथ ही 2019 में चुनाव लड़ चुके करीब एक दर्जन से अधिक नेताओं और पूर्व विधायकों ने आवेदन किए हैं।
कैलाशो ने चार और इंदोरा ने तीन सीटों पर जताया दावा
कुरुक्षेत्र की सांसद रह चुकी प्रो. कैलाशो सैनी ने सबसे अधिक चार विधानसभा हलकों पर दावा जताया है। इनमें नारायणगढ़, रादौर, पिहोवा और इंद्री विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। सिरसा के पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने 3 क्षेत्रों बवानीखेड़ा, नरवाना और रतिया से टिकट मांगा है। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल ने पंचकूला और हिसार के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने उचाना से दावा ठोका है।
अंबाला छावनी और सिटी से पिता-पुत्री दावेदार
अंबाला में दो सीटों पर पिता और पुत्री दोनों दावेदार हैं। अंबाला छावनी से चित्रा सरवारा और अंबाला शहर से पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, शाहबाद से पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी, थानेसर से अशोक अरोड़ा, पूंडरी में सुल्तान जडाैला और सुरेश यूनिसपुर, इंद्री में राकेश कांबोज व भीमसेन मेहता, करनाल में सुरेश गुप्ता, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, त्रिलोचन सिंह और मनोज वधवा ने टिकट मांगा है। घरौंडा से पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान और वीरेंद्र राठौर, असंध में शमशेर सिंह गोगी के अलावा सुरेंद्र नरवाल और ललित बुटाना ने दावा जताया है। जुलाना से परमिंदर ढुल और उनके बेटे रवींद्र ढुल, जींद से अशोक सिंगला, प्रमोद सहवाग, रमेश सैनी ने टिकट मांगा है।
रिटायर्ड आईएएस विनय यादव की नांगल चौधरी पर नजर
नलवा से प्रो. संपत सिंह व लाल बहादुर खोवाल, बाढड़ा से नपृेंद्र सिंह सांगवान, रणसिंह मान, रघुबीर और राजू मान, महम से कुलदीप दांगी, झज्जर से गीता भुक्कल, नांगल चौधरी से रिटायर्ड आईएएस विनय सिंह यादव ने आवेदन किया है। सोहना से कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, बड़खल से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के बेटे विजय प्रताप सिंह, बल्लभगढ़ से पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, हिसार से बजरंग गर्ग ने दावा ठोका है।
[ad_2]
Haryana Assembly Election: जजपा विधायक ने शाहाबाद और भाजपा सांसद के भाई ने तोशाम से मांगा कांग्रेस का टिकट

