{“_id”:”68eeae9ed3a4ce69200f945c”,”slug”:”two-ministers-may-come-today-to-persuade-sandeep-s-family-for-postmortem-2025-10-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana ASI Suicide: एएसआई संदीप के परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, मनाने आज आ सकते हैं दो मंत्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनर रहे गनर सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर (42) ने मंगलवार दोपहर सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
एएसआई संदीप ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो – फोटो : संवाद
विस्तार
खुदकुशी करने वाले एएसआई संदीप लाठर के शव का परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और जिला परियोजना समिति के चेयरमैन कृष्णलाल पंवार संदीप के परिजनों को मनाने बुधवार को लाढ़ौत गांव आ सकते हैं। रोहतक में भाजपा का कोई बड़ा चेहरा नहीं है ऐसे में यह जिम्मेदारी कृष्णलाल पंवार को सौंपी गई है।
[ad_2]
Haryana ASI Suicide: एएसआई संदीप के परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, मनाने आज आ सकते हैं दो मंत्री