Haryana Accident: रेवाड़ी में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की गाड़ी कार से टकराई, 3 की मौत, 7 घायल


रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कोसली-कनीना रोड पर ईको गाड़ी व एसेंट कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में ईको में सवार दो युवकों की व एसेंट कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। ईको गाड़ी में 5 बच्चों सहित 9 लोग सवार थे। घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ईको में एक ही परिवार के सात लोग थे। ये सभी एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव रतनथल (रेवाड़ी जिला) लौट रहे थे। दोनों गाड़ियों की हालत देख इस घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। गाड़ी को काटकर घायलों को निकालना पड़ा।

बारात से लौट रहे थे इको कार सवार
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव रतनथल निवासी एक व्यक्ति की बारात 28 जनवरी की रात महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बा में गई थी। बारात में गांव रतनथल के पवन का परिवार भी गया था। ये सभी ईको गाड़ी में सवार थे। पवन ने गांव के नरेश की ईको को किराए पर लिया था और इसे नरेश ही चला रहा था। विवाह में शामिल होने के बाद यह परिवार रात 1 बजे जब अपने गांव रतनथल लौट रहा था तो कोसली-कनीना रोड स्थित गुजरीवास टोल प्लाजा के पास उनकी ईको गाड़ी को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार एसेंट कार ने टक्कर मार दी। डाक्टरों ने पवन व ईको चालक नरेश राजपूत तथा एसेंट कार के चालक झज्जर जिला के गांव वाजीदपुर टप्पा बिराहेड़ झाड़ली के प्रवीण को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि एसेंट कार में शराब की बोतलें पड़ी मिलीं। कार में अकेले प्रवीण ही था।

घायलों में कई गंभीर
ईको में सवार विक्रम, पुनीत, हिमांशु, मयंक, कृतिका, अनिल व सचिन का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल विक्रम ने बताया कि एक रिश्तेदार की लड़की की शादी में वह शामिल होने के लिए वे कनीना गए थे। विवाह से लौटते समय यह हादसा हुआ। उसने बताया कि इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। कई घायलों की हालात गंभीर बनी हुई है। नाहड़ पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों गाड़ियों की बॉडी की काटकर घायलों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि मृतक कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक पवन को निर्विरोध चुना गया था पंच
हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति के पवन को गांव रतनथल के वॉर्ड नंबर-1 से निर्विरोध पंच चुना गया था। गांव के सरपंच जयभगवान पहलवान ने कहा कि पवन मेहनती लड़का था। इसीलिए लोगों ने उसे निर्विरोध चुना था।

.


What do you think?

Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन बारिश का अलर्ट, इन जिलों में ओले पड़ने की भी संभावना

2024 में युवाओं को नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, पकड़-पकड़ कर दी जाएगी नौकरी… CM खट्टर के नाम पर फर्जी ट्वीट