{“_id”:”676813cd6d65ecd1150e797f”,”slug”:”driver-and-helper-changing-tire-of-truck-hit-by-trolley-both-died-on-the-spot-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana Accident: ट्रक का टायर बदल रहे चालक और हेल्पर को ट्राले ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, टायर में फंसे शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रक। – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के करनाल में सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। इंद्री-लाडवा मार्ग पर गांव खानपुर के पास रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक ओर हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया।
Trending Videos
शामली (उत्तरप्रदेश) निवासी चालक इमरान और हेल्पर अरुण ट्रक में रेत लोड कर पोंटा साहिब से शामली जा रहे थे। जैसे ही दोनों लाडवा इंद्री मार्ग पर गांव खानपुर के पास पहुंचे तो उनके ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। जिस पर चालक इमरान और हेल्पर दोनों ट्रक से उतरकर टायर बदलने का प्रयास करने लगे तो अचानक पीछे से आ रहे तेज गति बजरी से लोड ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक और हेल्पर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शव ट्रक के नीचे फंस गए। जिन्हें पुलिस ने हाइड्रा की सहायता से बाहर निकाला। इंद्री थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है। जांच शुरू कर दी है। ट्राले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कार ने रेहड़ी चालक को मारी टक्कर, मौत
निगदू के समीप रेहड़ी चला रहे एक युवक को कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार गांव निगदू निवासी 38 वर्षीय कश्मीरी रेहड़ी में खाद लेकर गांव की तरफ आ रहा था तो पीछे से कार ने उसकी रेहड़ी को टक्कर मार दी। जिससे कश्मीरी की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में सवार दो व्यक्ति वहां से फरार हो गए।
[ad_2]
Haryana Accident: ट्रक का टायर बदल रहे चालक और हेल्पर को ट्राले ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, टायर में फंसे शव