in

Haryana: 16 साल की किशोरी का ये हाल…पैरों में लोहे की बेड़ियां, जंजीरों से बांध लगाया ताला, क्या है वजह? Latest Haryana News

Haryana: 16 साल की किशोरी का ये हाल…पैरों में लोहे की बेड़ियां, जंजीरों से बांध लगाया ताला, क्या है वजह? Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के अंबाला में 16 साल की किशोरी को लोहे की जंजीरों से बांधा गया है। उसके पैरों में लोहे की मोटी जंजीर डाली गई और उसमें बड़ा सा ताला भी लगाया गया है। यह किसी और ने नहीं बल्कि किशोरी के परिवार वालों ने मजबूरी में ऐसा किया है। क्योंकि किशोरी मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है। 

कैथ माजरी में एक किशोरी के पैरों में इसलिए बेड़ियां लगाई गई ताकि किशोरी कहीं चली न जाए। कुछ समय से प्रवासी परिवार किशोरी को बेड़ियां से बांधकर रखता है। जिसके कारण किशोरी के पैरों पर निशान भी बन गए हैं।। किशोरी की इस अवस्था के बारे में जानकारी मिलने पर शहर की वंदे मातरम दल संस्था ने लुधियाना की मनुख्ता दी सेवा सब तो वड्डी सेवा सोसाइटी को सूचित किया ताकि बच्ची को रेस्क्यू किया जा सके। बुधवार को बच्ची को वंदे मातरम दल टीम रेस्क्यू कर लुधियाना लेकर जाएगी।

वंदे मातरम दल संस्थापक भरत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक मानसिक बीमार किशोरी को परिवार बेड़ियों से बांधकर रखता है। कई बार यह किशोरी घर से लापता हो चुकी है और लोग भी उसके साथ अशोभनीय व्यवहार कर चुके हैं। भरत ने बताया कि बच्ची कई वर्ष पहले तीसरी मंजिल से गिर गई थी। उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिस वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। 

अब यह बच्ची करीब 16 वर्ष की हो गई है। यह किशोरी रात में कई बार घर से लापता हो चुकी है। इस कारण परिवार किशोरी को बेड़ियों से बांधकर रखता है। उन्होंने इस बच्ची को लुधियाना सोसाइटी में ले जाया जाएगा और वहां बच्ची का उपचार किया जाएगा। भरत ने बताया कि संस्था छावनी से एक बच्चे को भी रेस्क्यू करेगी। यह बच्चा भी करीब 16 वर्ष का है। यह बच्चा मोबाइल का आदी है। इस वजह से बच्चे का रेस्क्यू किया जाएगा और वहां उपचार किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

घर से बाहर होते ही बिदके अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद को बताया सबसे घटिया, खास दोस्त पर लगाया विश्वासघात का आरोप Latest Entertainment News

घर से बाहर होते ही बिदके अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद को बताया सबसे घटिया, खास दोस्त पर लगाया विश्वासघात का आरोप Latest Entertainment News

आपके फोन में आया वीडियो असली है या AI से बनाया गया? इन 6 तरीकों से मिनटों में कर सकते हैं पता Today Tech News

आपके फोन में आया वीडियो असली है या AI से बनाया गया? इन 6 तरीकों से मिनटों में कर सकते हैं पता Today Tech News