सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड से जिले के नवनिर्मित नेशनल हाइवे के बाईपास का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कार्यक्रम का संयोजन किया गया। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर 1069.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह 14.4 किलोमीटर लंबा बाईपास अब वाणिज्यिक संचालन के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है।
Trending Videos
यह बाईपास न केवल रेवाड़ी शहर के यातायात भार को कम करेगा बल्कि दिल्ली से नारनौल की यात्रा को एक घंटे तक कम कर प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई गति प्रदान करेगा। जिला से निकल रहे रेवाड़ी-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 से रेवाड़ी-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग 352 और दिल्ली-जयपुर हाईवे को जोड़ेगा। बता दें कि बाईपास के चालू होने से नारनौल और महेंद्रगढ़ से बावल-गुरुग्रांम के बीच आवागमन करने वाले लोगों को शहर में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आउटर बाईपास खुलने से शहर के प्रमुख सर्कुलर रोड पर आए दिन रहने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
भारी वाहनों की शहर में एंट्री होगी बंद
#
आउटर बाईपास शुरू होने पर अब भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंद्ध लगा दिया जाएगा। महेंद्रगढ़ से बावल व धारूहेड़ा की ओर जाने वाले वाहन झज्जर रोड बाईपास से नाईवाली चौक पर आने की बजाय नारनौल रोड की ओर टर्न लेंगे। पुल सीधे बाईपास पर चढ़ सकेंगे। नारनौल से बावल व धारूहेड़ा की ओर जाने वाले वाहन सीधे हरीनगर पलाईओवर से पहले नए बाईपास पर चढ़ जाएंगे। इसी तरह बावल और धारहेड़ा की ओर से नारनौल की ओर जाने वाले वाहन नए बाईपास से सीधे जैसलमेर हाइवे पर चढ़ जाएंगे, जबकि महेंद्रगढ़ की और जाने वाले वाहनों को झज्जर रोड बाईपास पर आना होगा। तीनों नेशनल हाइवे की कनेक्टिविटी आठ किलोमीटर तक कम हो जाएगी।
[ad_2]
Haryana: 14.4 किलोमीटर लंबे बाईपास की पीएम ने दी सौगात, रेवाड़ी में यातायात भार होगा कम