Haryana: हुड्डा खाप ने ओलंपियन रीतिका हुड्डा को किया सम्मानित, घर पहुंचकर पगड़ी बांधी Latest Haryana News

[ad_1]

खाप के पदाधिकारियों ने कहा कि रीतिका के मैच को पूरे देश ने देखा है। उन्होंने बहुत ही जबरदस्त कुश्ती खेली थी।



रीतिका हुड्डा का स्वागत करते हुए हुड्डा खाप।
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


ओलंपियन पहलवान रीतिका हुड्डा को उसके शानदार प्रदर्शन पर हुड्डा खाप की तरफ से 51 हजार रुपये नकद व पगड़ी बांधकर रविवार को सम्मानित किया गया। महासचिव कृष्ण लाल हुड्डा ने कहा कि रीतिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दुर्भाग्य से वह मेडल नहीं जीत पाई। उन्होंने कहा कि रीतिका आगे और भी अच्छा प्रदर्शन कर मेडल जीतकर देश नाम रोशन करेगी।

Trending Videos

रीतिका का हुड्डा खाप मान-सम्मान करती है व आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा, महासचिव कृष्ण लाल हुड्डा, हरि प्रेम हुड्डा, जगवंता व उमेद रिठाल आदि उपस्थित रहे।

[ad_2]
Haryana: हुड्डा खाप ने ओलंपियन रीतिका हुड्डा को किया सम्मानित, घर पहुंचकर पगड़ी बांधी