{“_id”:”67c2caa284205f995a0ea1db”,”slug”:”asi-injured-in-collision-with-pickup-vehicle-on-hisar-sirsa-national-highway-9-case-registered-against-driver-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे-9 पर पिकअप वाहन की टक्कर से एएसआई घायल, चालक पर मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
दुर्घटनाग्रस्त कार – फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे-9 पर अग्रोहा के पास सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पिकअप वाहन ने पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) रविंद्र कुमार की कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एएसआई घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
#
घटना 26 फरवरी की है, जब भिवानी जिले के गांव कुंगड़ निवासी एएसआई रविंद्र कुमार अग्रोहा से लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर चिकनवास पुल के पास अचानक पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एएसआई की कार अनियंत्रित होकर अन्य वाहनों से टकरा गई। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज
घायल एएसआई रविंद्र कुमार के बयान पर पुलिस ने पिकअप चालक सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सुनील राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी चालक से पूछताछ की जाएगी।
[ad_2]
Haryana: हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे-9 पर पिकअप वाहन की टक्कर से एएसआई घायल, चालक पर मामला दर्ज