{“_id”:”67a5f576a5ad46b1550c21a0″,”slug”:”30-people-claimed-for-bjp-s-mayor-ticket-in-hisar-more-than-100-applied-for-councillor-s-ticket-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: हिसार में BJP से मेयर की टिकट के लिए 30 लोगों ने ठोका दावा, पार्षद की टिकट के लिए 100 से ज्यादा आवेदन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय हिसार – फोटो : संवाद
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी ने मेयर का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से शुक्रवार को दूसरे दिन भी आवेदन लिए। करीब 30 लोगों ने मेयर की टिकट के लिए अपना दावा ठोका है। जिसमें पूर्व मेयर,पूव डिप्टी मेयर, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सहित कई पार्षदों ने अपनी दावेदारी जताई है। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि जिला स्तरीय जांच कमेटी दो दिन में अपनी रिपोर्ट हाईकमान को भेजेगी।
Trending Videos
भाजपा कार्यालय में मेयर तथा पार्षदों के लिए आवेदन लिए गए। दिन भर बड़ी संख्या में लोग भाजपा कार्यालय पहुंचते रहे। निगम चुनाव की घोषणा के बाद वीरवार को भाजपा और कांग्रेस कार्यालय में गहमागहमी दिखाई दी। भाजपा की ओर से मेयर , पार्षदों के चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे गए। जिसमें सुबह से ही भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं का आवागमन शुरु हाे गया था। जानकारी के अनुसार पहले दिन मेयर के लिए 12 , पार्षदों के लिए 40 आवेदन आए हैं। शुक्रवार को मेयर के लिए 18 तथा पार्षद के लिए करीब 60 से अधिक आवेदन आए।
रविवार को जिला स्तरीय चुनाव कमेटी इन नामांकनों की जांच करेगी। इसके बाद पैनल बनाकर मुख्यालय भेजे जाएंगे। भाजपा कार्यालय में वीरवार को पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर डीएन सैनी के सक्रिय सदस्यता के आवेदन रिजेक्ट होने पर सबसे अधिक चर्चा रही। दरअसल भाजपा ने निर्णय किया हुआ है कि सक्रिय सदस्य को ही पार्टी के पद पर जिम्मेदारी दी जाएगी। सक्रिय सदस्य ही चुनाव लड सकेंगे। पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन ने सक्रिय सदस्यता के लिए आवेदन नहीं किया। शकुंतला राजलीवाला, डीएन सैनी, भीम महाजन के नाम सक्रिय सदस्यों की सूची में न होने पर उनको भाजपा की ओर से मेयर पद के लिए भी खारिज माना जा रहा है।
इस तीन सदस्यीय कमेटी ने खारिज किए
सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 सदस्य बनाना अनिवार्य होता है, साथ ही सदस्यता फीस के तौर पर 100 रुपये ऑनलाइन जमा कराने होते हैं। इसके बाद सक्रिय सदस्यता देने वाली तीन सदस्यीय कमेटी श्रीनिवास गोयल, आशा खेदड़, प्रवीण जैन इन नामों की जांच करते हैं। जिसमें पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को सक्रिय सदस्यता नहीं दी जाती। 2024 के चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के नाम खारिज कर दिए गए हैं। भाजपा के जिले में 2650 सक्रिय सदस्य हैं