[ad_1]
हिसार में युवक की हत्या
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार के सेक्टर 1-4 के पास नाई की दुकान पर काम करने वाले 28 साल के युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार मिलगेट की 50 फुटा गली निवासी सुरेंद्र सोमवार की रात घर नहीं लौटा। सोमवार की सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर 1-4 के पास न्यू जवाहर नगर में शव होने की सूचना दी। सुबह 7 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सुरेंद्र के तौर पर हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चेहरे को ईंट पत्थर मार कर कुचला गया है। जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र शादीशुदा था। वह दो बच्चाें का पिता था। वह नाई की दुकान पर पार्टनरशिप में काम करता था। पुलिस ने सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें कुछ खास सफलता नहीं मिली। मृतक के मोबाइल से मौत के कारण का खुलासा हो सकता है।
[ad_2]
Haryana: हिसार में ईंट-पत्थर से हमला कर युवक की हत्या, मृतक के चेहरे को कुचला; दो बच्चाें का था पिता