Haryana: हांसी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चाचा-चाची सहित आठ पर केस दर्ज Latest Haryana News

[ad_1]


Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के हिसार के गांव भाटला में शनिवार सुबह जमीन के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने मृतक के चाचा, चाची, दो चचेरी बहनों सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है।

Trending Videos

घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे युवक के घर के पास हुई। पुलिस को दी शिकायत में भरत सिंह ने बताया कि उसका बेटा 37 वर्षीय सुरेंद्र घर से महजत गांव में धान की पौध लेने के लिए गया था। पौध लेकर लौटते समय रास्ते में उसको चाची पूनम, चाचा बलवंत, उनकी बेटी नीता व भतेरी, जयबीर, चामर, भग्गू व लीलू ने पकड़ लिया। जिसके बाद सभी आरोपी सुरेंद्र के साथ मारपीट करने लगे।

जब सुरेंद्र ने शोर मचाया तो उसका भाई रामफल उसे बचाने के लिए आया। रामफल को आता देख सभी आरोपी लीलू के मकान में घुस गए। मारपीट के बाद सुरेंद्र बेहोश हो गया। वाहन का प्रबंध कर उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुरेंद्र खेतीबाड़ी का काम करता था और वह घर में अकेला कमाने वाला था।

सुरेंद्र विवाहित था। परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा व दो बेटी हैं। पुलिस ने पूनम, बलवंत, नीता, भतेरी, जयबीर, चामर, भग्गू व लीलू के खिलाफ धारा 191(2),190,126 (2) ,103(1) के तहत मामला दर्ज किया है।

भाटला चौकी इंचार्ज एएसआई महेंद्र ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था। चाचा की बेची गई जमीन को सुरेंद्र व उसके अन्य परिजनों ने खरीद लिया था। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

[ad_2]
Haryana: हांसी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चाचा-चाची सहित आठ पर केस दर्ज