in

Haryana: हांसी में पुलिस और हत्या के आरोपियों के बीच मुठभेड़, दो घायल; रुपये के लेन-देन में किया था मर्डर Latest Haryana News

Haryana: हांसी में पुलिस और हत्या के आरोपियों के बीच मुठभेड़, दो घायल; रुपये के लेन-देन में किया था मर्डर  Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


हांसी में दिल्ली रोड पर गोकुल धाम के पास देर रात को हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए। दोनों आरोपी गाड़ी में सवार होकर भाग रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों की टांगों पर गोलियों लगी। दोनों बदमाशों ने बीते सप्ताह नारनौंद में एक युवक साहिल की हत्या की थी।

Trending Videos

दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में हिसार रेफर कर दिया गया। बदमाशों की गोली एक पुलिसकर्मी को भी लगी। लेकिन बुलेटप्रुफ जैकेट होने के कारण उसका बचाव हो गया। वहीं दोनों के खिलाफ विभिन्न धारा में मामला दर्ज भी किया गया। कार्रवाई स्पेशल स्टॉफ के इंचार्ज रविकांत के नेतृत्व में की गई। आरोपियों के कब्जे से अवैध 1 पिस्टल, 1 देसी कट्टा व 01 जिंदा रोंद बरामद किया गया।

आरोपियों की पहचान भैणी अमीरपुर निवासी अजय उर्फ अमन व पेटवाड़ निवासी राहुल के रूप में हुई। आरोपी राहुल के खिलाफ लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि गांव भैणी अमीरपुर निवासी साहिल पुत्र सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। स्पेशल स्टॉफ पुलिस गांव भैणी अमीरपुर साहिल के हत्या मामले में आरोपियों की तलाश में सुबह करीब एक बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गोकुल धाम गेट नंबर एक पर मौजूद थी।

उसी दौरान गोकुल धाम गेट नंबर 1 के पास गाड़ी में सवार आरोपियों को पुलिस ने घेर लिया। जहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए। पुलिस के जवाबी फायर में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी व एक पुलिस कर्मचारी को भी गोली लगी। जिसका बुल्ट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण बचाव हो गया। आरोपियों को मुठभेड़ के बाद उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर में अभियोग अंकित किया गया। 

बता दें कि नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव में 4 जनवरी की शाम करीब 6 बजे साहिल और उसका चाचा अशोक घर के बाहर अपनी दुकान के सामने बैठे हुए थे। उसी दौरान अमन ने गोलियां चलाकर साहिल की हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी वांछित थे।

[ad_2]
Haryana: हांसी में पुलिस और हत्या के आरोपियों के बीच मुठभेड़, दो घायल; रुपये के लेन-देन में किया था मर्डर

VIDEO : हांसी में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड, दो बदमाश घायल  Latest Haryana News

VIDEO : हांसी में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड, दो बदमाश घायल Latest Haryana News

Karnal News: निगम के कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी रखी भूख हड़ताल Latest Haryana News

Karnal News: निगम के कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी रखी भूख हड़ताल Latest Haryana News