{“_id”:”6948e906025f70c49b039d7c”,”slug”:”governor-issues-notification-for-hansi-district-2025-12-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: हांसी बना हरियाणा का 23वां जिला, राज्यपाल ने जारी किया नोटिफिशन; सीएम सैनी ने किया था एलान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी आधिकारिक रूप से हरियाणा का 23वां जिला बन गया है। सोमवार को राज्यपाल ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
असीम कुमार घोष, हरियाणा के राज्यपाल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। नोटिफिकेशन राजस्व विभाग द्वारा राज्यपाल की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि राज्यपाल अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए हांसी को नया जिला बनाते हैं। मुख्यमंत्री ने 16 दिसंबर को कहा था की हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन एक सप्ताह में जारी होगा। अब हांसी में डीसी की नियुक्ति का इंतजार रहेगा।
Trending Videos
सीएम सैनी ने की थी घोषणा
जिला बनाने के लिए हांसी में नारनौंद उपमंडल को शामिल किया गया है। बता दें कि पिछले मंगलवार को यानी 16 दिसंबर को हांसी में नई ऑटो मार्केट में हांसी विकास रैली आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे। जहां उन्होंने हांसी को प्रदेश का 23 वां जिला बनाने की घोषणा की थी। सीएम सैनी ने इस दौरान कहा था कि जिला बनाने का नोटिफिकेशन एक सप्ताह में जारी होगा।
[ad_2]
Haryana: हांसी बना हरियाणा का 23वां जिला, राज्यपाल ने जारी किया नोटिफिशन; सीएम सैनी ने किया था एलान