{“_id”:”69317bb9ca2221285a02f17b”,”slug”:”a-pet-dog-bites-a-girl-riding-a-scooter-in-hisar-2025-12-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: स्कूटी सवार लड़की को पालतु कुत्ते ने काटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में एक लड़की को कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते द्वारा काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुत्ते के अचानक हमले से लड़की सहम गई। कुत्ता मालिक के बीच-बचाव करने के बाद भी कुत्ते ने लड़की को नहीं छोड़ा।
स्कूटी सवार लड़की को पालतु कुत्ते ने काटा – फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार में सेक्टर 16-17 में स्कूटी सवार छात्रा पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले के वक्त छात्रा छात्रा स्कूटी पर सवार थी। कुत्ते ने इस दौरान लड़की के पांव पर काटा। छात्रा को काटते देख कुत्ते की मालकिन ने उसे बचाने का प्रयास किया। मालकिन के दबोचने के बाद भी कुत्ता नहीं रुका। करीब 10 सेकेंड बाद कुत्ता एक बार फिर लड़की पर झपटा जिसके बाद कुछ लोगों ने डंडा लेकर कुत्ते को भगाया। लड़की ने पार्क की ओर भागकर खुद को बचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
तीन दिसंबर की है घटना
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-16 की रहने वाली कक्षा नौंवी की छात्रा सौम्या तीन दिसंबर अपने नाना के घर से बास्केटबॉल एकेडमी जा रही थी। लड़की के पिता रेलवे ठेकेदार सुनील राठी ने बताया कि सौम्या को कुत्ते ने हाथ-पांव में चार जगह काटा है। उन्होंने कुत्ते की मालकिन जोगिंद्र पाल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। तीन दिसंबर शाम को करीब साढ़े 4 बजे उनकी बेटी सौम्या राठी अपने नाना के घर से अपनी खेल एकेडमी स्मॉल वंडर स्कूल में जा रही थी।
[ad_2]
Haryana: स्कूटी सवार लड़की को पालतु कुत्ते ने काटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग