पीड़ित
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत से रोहतक कोर्ट में पेशी पर आए दो सगे भाइयों को 6-7 युवकों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कयाया गया। जहां पर एक को छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे की पेट की नस फट गई। जिससे उसके पेट के निचले हिस्से का आपरेशन करना पड़ा है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सोनीपत के गोहाना स्थित गांव बरोदा निवासी जगदीश की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे अमित और संजय है। दोनों की 23 अगस्त को कोर्ट में पेशी थी। कोर्ट के बाहर जब पहुंचे तो वहां पर एकता कॉलोनी निवासी अमित अपने 6-7 दोस्ताें के साथ आया और मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने अमित पर लात-घूसों से उसके गुप्तांगों पर जानलेवा हमला कर दिया।
जबकि छोटे बेटे संजय को भी मारपीट की, लेकिन उसे छोड़ दिया और अमित पर ही बुरी तरह से हमला किया। इस हमले में अमित वहीं पर बेहोश हो गया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। तीन दिन इलाज चला, लेकिन पेट के नीचे और गुप्तांगों के पास की नस फट गई और उसका ऑपरेशन करना पड़ा है। पीड़ित पिता जगदीश की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
जेल में हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि अमित का जेल में आरोपी युवकों से विवाद हुआ था। उस दौरान जेल में उक्त लोगों के खिलाफ अधिकारियों ने कार्रवाई की थी, इसी रंजिश में एकता कॉलोनी निवासी युवकों ने हमला किया है।
अधिकारी के अनुसार
कोर्ट के पास मारपीट के मामले में अमित समेत 6-7 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। -रविंद्र सिंह, निरीक्षक प्रभारी, थाना आर्यनगर।
Haryana: सोनीपत से रोहतक कोर्ट पेशी पर आए दो युवकों पर जानलेवा हमला, एक के पेट के निचले हिस्से की नस फटी