Haryana: सोनीपत में हत्या कर ज्वार के खेत में फेंका शव, गांव लिवासपुर की घटना; किसान ने दी पुलिस को सूचना Latest Haryana News
[ad_1]
“_id”:”6709eefa5db7c775400748d5″,”slug”:”body-thrown-in-millet-field-after-murder-incident-took-place-in-livaspur-village-in-sonipat-2024-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: सोनीपत में हत्या कर ज्वार के खेत में फेंका शव, गांव लिवासपुर की घटना; किसान ने दी पुलिस को सूचना”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 12 Oct 2024 09:36 AM IST
सोनीपत में क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है। फिलहाल शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।
सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
सोनीपत के गांव लिवासपुर में ज्वार के खेत में व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला है। शव पर चोट के निशान है। किसान खेत में गए तो बदबू आने पर शव का पता लगा। जिसके बाद पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने किसान के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
गांव लिवासपुर निवासी किसान बालकिशन ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने ग्रामीण जिले सिंह की आधा एकड़ जमीन पट्टे पर लेकर ज्वार की फसल उगा रखी है। वह शुक्रवार देर शाम अपने खेत में ज्वार लेने गए तो उन्हें बदबू आने लगी। उन्होंने ज्वार के खेत में अंदर जाकर देखा तो वहां पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था।
शव कई दिन से पड़ा होने के कारण क्षत-विक्षत होने से बदबू आ रही थी। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के गांवों में पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए।
पुलिस को व्यक्ति के शरीर चोट के निशान मिले है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में बालकिशन के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे है। शव को शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। जहां पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
[ad_2]
Haryana: सोनीपत में हत्या कर ज्वार के खेत में फेंका शव, गांव लिवासपुर की घटना; किसान ने दी पुलिस को सूचना