in

Haryana: सोनीपत में मुख्यमंत्री सैनी के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा के भाई पर हमला, बदमाशों ने चाकू से किए कई वार Latest Haryana News

Haryana: सोनीपत में मुख्यमंत्री सैनी के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा के भाई पर हमला, बदमाशों ने चाकू से किए कई वार Latest Haryana News

[ad_1]


घायल जयदेव
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सोनीपत में बेखौफ बदमाशों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा के भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाश ने लूट की नीयत से हमला किया था। हमले में वीरेंद्र बड़खालसा के भाई जयदेव दहिया के घायल हुए हैं। उनके मुंह और शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं। घटना रविवार देर रात की है। 

Trending Videos

बहालगढ़ चौक पर पतंजलि स्टोर चलाने वाले मुख्यमंत्री के ओएसडी के भाई से दो बदमाशों ने लूट की कोशिश की। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। उसके बावजूद वह साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गए। शोर मचाने से आसपास के लोगों के आने पर बदमाश धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव बढ़खालसा निवासी जयदेव ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह खेवड़ा रोड, बहालगढ़ में पंतजलि स्टोर चलाते हैं। वह रविवार रात को स्टोर बंद कर घर जाने को निकले थे। उन्होंने शटर बंद किया और ताल लगाने लगे। इसी दौरान दो युवक आए और उन्हें चाकू मारने की कहने लगे। उनमें से एक युवक ने उनका बैग छीन लिया। जब उन्होंने बैग वापस लेने की कोशिश की तो युवक ने उनके चेहरे पर चाकू से वार कर दिया। उन्होंने कई वार किए, लेकिन उन्होंने हिम्मत कर उनसे बैग वापस छीन लिया। साथ ही बचाव के लिए शोर मचाया, जिस पर राहगीर व आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों को देख दोनों बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।

उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस उन्हें निजी अस्पताल में लेकर गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागरिक अस्पताल ले जाने को कहा गया। पुलिस उन्हें अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

11 साल से पतंजलि स्टोर चला रहे जयदेव

बदमाशों के हमले का शिकार हुए जयदेव मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढख़ालसा के भाई हैं। वह बहालगढ़ में 11 साल से पतंजलि का स्टोर चलाते हैं। उन पर हमले का पता लगते ही परिचित व परिजन उनका कुशलक्षेम पहुंचने को उनके पास आने लगे हैं।

[ad_2]
Haryana: सोनीपत में मुख्यमंत्री सैनी के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा के भाई पर हमला, बदमाशों ने चाकू से किए कई वार

Haryana: ओलंपिक खिलाड़ियों को इनामी राशि जारी, विनेश-नीरज को चार-चार, मनु को पांच करोड़ मिले, देखें पूरी सूची Chandigarh News Updates

Haryana: ओलंपिक खिलाड़ियों को इनामी राशि जारी, विनेश-नीरज को चार-चार, मनु को पांच करोड़ मिले, देखें पूरी सूची Chandigarh News Updates

IAS Story: दो गधों को लेकर घूमने वाले पूर्व आईएएस कौन हैं? किस बैच के हैं अधिकारी? Latest Haryana News

IAS Story: दो गधों को लेकर घूमने वाले पूर्व आईएएस कौन हैं? किस बैच के हैं अधिकारी? Latest Haryana News