सोनीपत जिले के गोहाना के पास स्थित गांव दुभेटा गांव की बेटी अदिति श्योराण का बीसीसीआई की ओर से 13 दिसंबर से आयोजित होने वाली महिला वन-डे ट्रॉफी के लिए चयन हुआ है। अदिति के चयन पर परिवार और गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। 16 साल की अदिति बीसीसीआई की इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए यूटी क्रिकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़ की टीम से आलराउंडर के तौर पर खेलेंगी। स्तर की प्रतियोगिता और वनडे टीम के चयन मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद अदिति को आलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वह टाप ऑर्डर बल्लेबाज के साथ ही स्पिन गेंदबाज और चुस्त फिल्डर हैं। टीम में चयन के बाद गांव में अदिति के दादा चौधरी रघबीर सिंह और दादी मूर्ति देवी को रिश्तेदारों और गांव के लोगों से खूब बधाई मिल रही है।
रघबीर सिंह ने पोती के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही खिलाड़ी आगे बढ़ता है। गांव के सरपंच विकास आर्य ने भी अदिति के बीसीसीआई वनडे टूर्नामेंट में चयन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अदिति ने स्टेट,नेशनल और बीसीसीआई लेवल पर खेलकर गांव का मान बढ़ाया है। अदिति की शुरुआती पढ़ाई खानपुर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल से हुई है।
Haryana: सोनीपत की क्रिकेटर का BCCI महिला वन डे ट्रॉफी के लिए चयन, चंडीगढ़ टीम से खेलेगी अदिति श्योराण


