{“_id”:”676b8de814d587b1ad05465a”,”slug”:”fog-in-some-places-in-haryana-in-morning-even-today-effect-of-rain-will-remain-in-southern-districts-2024-12-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: सुबह के समय कहीं-कहीं छाया रहा कोहरा, आज भी दक्षिणी जिलों में बारिश का रहेगा प्रभाव; बढ़ेगी ठंड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
कोहरा – फोटो : संवाद
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ का लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी असर देखने को मिला। इस दौरान प्रदेश के पूर्वी जिलों सहित एनसीआर क्षेत्र में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। इसके अलावा सुबह के समय कहीं-कहीं कोहरा भी छाया रहा। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो बुधवार को भी इस विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी जिलों में बारिश की गतिविधियां होंगी।
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया। इसके असर से दूसरे दिन भी कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सुबह के समय कोहरा व बादल भी छाए रहे। इस दौरान दिन के औसत तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और रात के औसत तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद यह विक्षोभ हरियाणा से आगे निकल जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से बर्फीली हवाएं चलने से दिन व रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। आने वाले दो-तीन दिनों तक एक बार फिर से कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति और सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं 26 दिसंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में फिर से मौसम में बदलाव आएगा।
ये हुई बारिश
जींद-5.2
सिरसा-0.5
[ad_2]
Haryana: सुबह के समय कहीं-कहीं छाया रहा कोहरा, आज भी दक्षिणी जिलों में बारिश का रहेगा प्रभाव; बढ़ेगी ठंड