{“_id”:”675bce16ffc5a85819081498″,”slug”:”fake-degrees-seals-and-degree-printing-material-were-also-recovered-during-cm-flying-raid-in-sirsa-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: सिरसा में सीएम फ्लाइंग की रेड में मिलीं फर्जी डिग्रियां, मुहर और डिग्री छापने का सामान भी बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सेंटर पर दस्तावेजाें की जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम। – फोटो : संवाद
विस्तार
सिरसा के द्वारकापुरी में श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित एक निजी संस्थान में वीरवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने दबिश दी। जांच के दौरान उड़नदस्ते को बीएससी एग्रीकल्चर, छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड और यूपी के कई विश्वविद्यालयों की डिग्रियां मिली हैं। टीम के सदस्यों ने यहां से 100 से अधिक डिग्रियां, शिक्षण संस्थानों की मुहर व कागज कब्जे में लिए। प्रशासन की ओर से उड़नदस्ते में शामिल रानियां के राजकीय महिला कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस भोला का कहना है कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि इस संस्थान में फर्जी डिग्रियां बनाई जाती थीं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने वीरवार को दोपहर 12 बजे संस्थान में दबिश दी। यहां पर चार-पांच लड़कियां ही काम करती हुई मिलीं। उड़नदस्ते ने इंस्टीट्यूट के ऑफिस को खंगालना शुरू कर दिया। यहां पर 100 से ज्यादा डिग्रियां, मार्कशीट, मुहरें व मार्कशीट तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले कागज बरामद हुए। इसके बाद टीम ने संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए और फुटेज भी कब्जे में ली। टीम की कार्रवाई शाम पौने सात बजे तक चली। इसके बाद टीम ने संस्थान के संचालक को नोटिस देकर जल्द से जल्द पेश होने का आदेश दिया है।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रिंसिपल बीएस भोला ने बताया कि उक्त संस्थान का संचालन सिरसा निवासी सीताराम करता है। छापेमारी के दौरान वह मौके पर मौजूद नहीं था। यहां पर चार लड़कियां मिलीं, जो नौकरी करती हैं। इन लड़कियों ने बताया कि वे एक-दो महीने से यहां नौकरी कर रही हैं। संचालक की ओर से उन्हें पांच से छह हजार रुपये वेतन दिया जाता है। उनका काम केवल लोगों को फोन करना है। कब्जे में लिया गया सारा सामान संदिग्ध है। इसकी जांच की जाएगी।
500 से ज्यादा लोगों की बनाई जा चुकी हैं डिग्रियां
दबिश के दौरान सीएम फ्लाइंग को 10वीं, 12वीं, बीएससी एग्रीकल्चर, छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड, यूपी के कई विश्वविद्यालय की डिग्रियां मिली हैं। आरोप है कि इंस्टीट्यूतट की ओर से 500 से ज्यादा लोगों की फर्जी डिग्री बनाई जा चुकी है।
फर्जी डिग्री बनाने का लेते थे 30 से 50 हजार रुपये
शुरुआती जांच में पता चला है कि उक्त इंस्टीट्यूट काफी समय से चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि ये फर्जी डिग्री बनाने की एवज में 30 से 50 हजार रुपये लेते थे। पैसे लेने के बाद ये किसी भी यूनिवर्सिटी की डिग्री दे देते थे। इसके अलावा मार्कशीट बनाने के 10 से 15 हजार रुपये लिए जाते थे।
अधिकारी के अनुसार
सीएम फ्लाइंग ने श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड पर रेड की है। यहां पर फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट बनाए जाने की सूचना मिली थी। रेड के दौरान यहां काफी डिग्रियां, मोहरें, कागज मिले हैं, जिसे कब्जे में लिया गया है। शुरुआती जांच के अनुसार ये सभी फर्जी लग रहे हैं। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। -बीएस भोला, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज रानियां।
[ad_2]
Haryana: सिरसा में सीएम फ्लाइंग की रेड में मिलीं फर्जी डिग्रियां, मुहर और डिग्री छापने का सामान भी बरामद