[ad_1]
घर में निकला कोबरा सांप।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के सिरसा के गांव जोगीवाला में एक घर में कोबरा सांप निकलने से परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया। सूचना स्नैक कैचर पवन जोगपाल ने मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
पवन जोगपाल ने बताया कि भगत बैनीवाल के घर में कोबरा सांप घुस आया। घर के कोने के अंदर पड़े बोरे के पीछे कोबरा सांप था। सांप को वहां से रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। घरवाले बता रहे थे कि काफी दिनों से यहां सांप घूम रहा था। उन्होंने बताया कि सांप कहीं पर भी छुप सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें।
पवन जोगपाल ने बताया कि सांप की प्रजाति का नाम इंडियन स्पेकटिकल कोबरा है, जोकि बहुत जहरीला होता है। सांप के काटने के बाद में आंखों के आगे अंधेरा छा जाता है और सांस लेने में दिक्कत हो जाती है। उल्टियां शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे इंसान कोमा में चला जाता है।
उन्होंने कहा कि सांप के काटने पर तो डॉक्टर की सलाह लें, झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े। बारिश के मौसम में घर के आसपास साफ सफाई रखें। फिनायल और तारपीन का छिड़काव कर सकते हैं। इससे सांप आपके घर से दूर रहेंगे।
[ad_2]
Haryana: सिरसा में घर में निकला कोबरा सांप, रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा